धनबाद – एस बी आई धनबाद की भूली शाखा के द्वारा पेंशनर्स के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया
भारतीय स्टेट बैंक धनबाद की भूली शाखा ने पेंशनर्स के लिए जांच शिविर का आयोजन किया
धनबाद — भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भूली शाखा ने पेंशनर्स के लिए जांच शिविर का आयोजन किया। वहीँ इस मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक सीनियर सिटीजन के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को भी समझता है और उनके मान सम्मान और उनका ख्याल रखने के उद्देश्य से ही आज का यह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजीत की गई हैँ जिसमें की सभी पेंशनर्स का ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य तरह की बीमारी की जांच डॉ.देवमाला बोस और उनके सहायक डॉ.प्रकाश ने किया वहीँ इस स्वास्थ्य जाँच के मौके पर भूली शाखा प्रबंधक अमित कुमार, उप प्रबंधक मिथिलेश कुमार, सहायक रूपा कमारी और इरशाद अनवर मौजूद थे जबकि शिविर के आयोजन में सुरजीत भट्टाचार्य और विक्की पासवान का विशेष योगदान रहा जबकि इस तरह का स्वास्थ्य जाँच शिविर के आयोजन होने से सभी पेंशनर्स काफी ख़ुश थे,
संवाददाता – कार्तिक वर्मा

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View