धनबाद समेत पुरे कोयलाँचल में ईद – उल – अजहा धूमधाम से मनाई गई
*ईदगाह तथा मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-अज़हा की नमाज, शुरू हुआ कुर्बानी का दौर*
झरिया । कोयलांचल की धरती पर ईद-उल-अज़हा यानि बकरीद का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। झरिया कोयलांचल में शनिवार को शालीमार ईदगाह, डिगवाडीह, बरारी, भागा, जीतपुर, बड़कीटांड, रामजानपुर, झरिया, पाथरडीह, लोदना, होरलाडीह के तमाम मस्जिदों तथा ईदगाहो में विशेष नमाज अदा की गई। सुबह से ही नमाजियो की भीड़ जुटने लगी। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगो ने देश में अमन-चैन व तरक्की तथा सीमा पर मुस्तैद जवानों की रक्षा के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद लोग एक दुसरे को गले लगाकर बकरीद की बधाई दिया। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो गया, जो अगले तीन दिन तक चलेगा। नमाज के दौरान क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोड़ापोखर थाना, झरिया थाना तथा जोड़ापोखर अंचल के सभी थाना तथा ओपी के पुलिस मुस्तैद दिखी।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View