धनबाद पूर्व झरिया विधायक कुंती देवी आग से हुए नुकसान का जायजा लेने स्टीलगेट पहुंची और दुकानदारों को हरसंभव मदद का भरोसा करने का आश्वासन दिया
झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी स्टीलगेट के सब्जी मंडी में हुए आग लगने से नुकसान की जानकारी हेतु दुकानदारों से मिली और हरसंभव मदद का भरोसा देने की बात कही,
धनबाद ,देर रात सरायढेला स्टीलगेट सब्जी मंडी में लगी भीषण आग में दर्जनों दुकाने जलकर खाख हो गईं. घटना बीते रात की है वहीँ आज पूर्व विधायक कुंती सिंह घटना स्थल पहुंचकर दुकानदारों से जानकारी ली. आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया साथ ही स्वयं भी आर्थिक सहायता देने की बात कही. कुंती सिंह के साथ उनकी पुत्रवधू मिनी सिद्धार्थ गौतम भी थीं.पूर्व झरिया विधायक कुंती देवी ने कहा कि सिंह मेंशन परिवार सभी लोगों के साथ पहले भी खड़ी थी और आज भी खड़ी हैँ और आगे भी रहेगी किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं हैँ मैं स्वयं आपसबों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी रहूँगी

Copyright protected