धनबाद, प्रवीण राय हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया उदभेदन छः हुए गिरफ्तार एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
धनबाद,कोयला कारोबारी प्रवीण राय हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा छह आरोपी गिरफ्तार हर्ल प्रबंधक व सिंदरी में प्रोफेसर के घर पर गोलीबारी का भी खुलासा पुलिस के द्वारा किया गया,,,,
धनबाद,, कोयला कारोबारी प्रवीन राय हत्याकांड सहित पुलिस ने तीन कांडो का आज खुलासा कर दिया है इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है ज्ञात हो कि चौदह जून को पाथरडीह थाना क्षेत्र में हुए कारोबारी प्रवीण राय हत्या मामले में पुलिस ने अब तक छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें की मुख्य सरगना धर्मेंद्र सिंह है जो की प्रवीन राय हत्या कांड को अंजाम दिया था
धनबाद के पाथरडीह थाना क्षेत्र में चौदह जून को कोयला कारोबारी प्रवीण राय हत्याकांड एवं सिन्दरी के हर्ल कंपनी के मैनेजर के घर पर गोली कांड, के साथ साथ सिन्दरी के ही रहने वाले प्रोफेसर के घर हुए गोली कांड मामले में छः अपराधीयों को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े ग्ए अपराधियों के पास, से दो देशी कट्टा व कारतूस और एक पल्सर बाइक भी बरामदगी हुई है ।वहीँ चासनाला में हुए प्रवीन राय हत्या में शामिल भीम सेन गुप्ता,गौतम कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह ये तीनों प्रवीण राय हत्याकांड में शामिल थे ये सभी लोग अपना एक नया गैंग बनाना चाहते थे जबकि घटना में शामिल एक और अपराधी धीरज सिंह अभी भी फरार चल रहा हैँ, हमारी पुलिस की पूरी टीम अभी भी उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैँ और वो भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा वहीँ पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया हैँ,
संवाददाता, चेतनारायण कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View