धनबाद —- पुलिस ने प्रिंस खान के चार गुर्गे को गिरफ्तार कर भेजा जेल एस एस पी संजीव कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
धनबाद, व्यवसाई वर्ग को गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से धमकी व रंगदारी माँगने के मामले को लेकर पुलिस ने प्रिंस खान के चार गुर्गे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,
धनबाद,—- धनबाद के व्यवसाई से गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से रंगदारी माँगने के मामले को लेकर पुलिस ने आज उसके चार गुर्गे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैँ एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी हैँ जानकारी वहीँ एसएसपी संजीव कुमार ने प्रिंस खान को सहयोग करने वाले कुछ और लोगों को भी पहचान करने का दावा किया हैँ जिसे जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कही है ।एस एस पी ने कहा कि धनबाद के बैंक मोड़ व आसपास के क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई जिसमें की व्यापारियों को डराने धमकाने का कांड अंकित किया गया था ,जबकि धनबाद के भूली में मछली कारोबारी राशिद महाजन के घर के बाहर गोलीबारी की घटना एवं अप्सरा ड्रेसेस के मालिक हाजी मोहम्मद के घर के बाहर फायरिंग का प्रयास किया साथ ही साथ ठाकुर मोटर्स के मालिक पर फायरिंग के मामले की छानबीन के एसएसपी ने विशेष टीम बनाई पुलिस जांच कर तीन कांडो में शामिल चार लोगो गिरफ्तार किया। आसिफ आलम , मोहम्मद अदनान इमाम उर्फ अंडा, अजरूदिन इमाम जो वासेपुर का रहने वाला है वही चौथा बंटी कुमार रवानी को गिरफ्तार किया है अपराधियों के पास से एक पिस्टल दो जिन्दा गोली, मोबाईल फोन,पल्सर, होण्डा स्कूटी बरामद हुआ है. उन्होंने कहा की इस कांड के अनुसंधान में एक बात पुलिस को पता चली है की कुछ और लोग भी है जो की पर्ची वायरल करने में अपराधियों की मदद करते हैं. पुलिस उन्हें भी चिन्हित कर रही है.वही अपराध के दुनिया में प्रिंस खान नए नए लोगो को पैसे का लालच देकर अपने साथ शामिल कर रहा है वैसे लोगों को उससे सावधान रहने की जरूरत है वहीँ गिरफ्तार किये गए चारों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया हैँ
संवाददाता, चेतनारायण कुमार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View