धनबाद पुलिस ने हाइवा लूट मामले के 3 अपराधी गिरफ्तार, 2 हाइवा बरामद
धनबाद। पिछले दिनों मनियाडीह थाना क्षेत्र में हाइवा लूट की घटना घटी थी। पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने दो हाइवा के साथ 3 अपराधी को गिरफ्तार किया है।
लूट की दो वारदात
सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि 19 नवंबर की रात को मनियाडीह थाना क्षेत्र के मछुआरा जंगल में दो मुहानी के पास पाँच से छह अज्ञात अपराधियों ने हाइवा चालक और खलासी से मोबाइल लूट लिया था। दूसरी घटना मानियाडीह थाना क्षेत्र के माधोजोरा पहाड़ पर हाइवा की लूट हुई थी, जिसमें चालक से रुपये और मोबाइल भी अपराधियों ने लूट लिए थे।
मोटरसाइकिल से मिला सुराग
वारदात में उपयोग की गई बाइक की विस्तृत जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जामताड़ा में छापेमारी की, यहाँ से पुलिस ने सादिक अंसारी को गिरफ्तार किया। सादिक की निशानदेही पर दो अन्य अपराधी शाहिद अंसारी और आफताब अंसारी को क्रमशः बाघमारा और बलियायपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लूटी गई दो हाइवा को बरामद किया गया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View