धनबाद – # ॐ हेल्थ केयर सेंटर # विश्वास का हैं दूसरा नाम – डॉ अविनास कुमार सिन्हा ( हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ )
धनबाद का “ॐ हेल्थ केयर सेंटर “हड्डी, जोड़ व नस रोग के लिए सबसे उपयुक्त हैँ इस क्लिनिक सेंटर के संचालक डॉ अविनाश कुमार सिन्हा हैँ जो की अपने कौशल से अपने इस # Om Health Care Center # में आए हुए मरीजों का अच्छी तरह से ईलाज करते हैँ इनके यहाँ पर आनेवाला कोई भी मरीज बिना संतुष्ट हुए नहीं जाता हैँ वैसे डॉ अविनाश कुमार सिन्हा स्वयं दिल के धनी व्यक्ति हैं वहीँ उनकी धर्मपत्नी डॉ प्रिया भाटिया हैँ जो की एनीथिशिया की डॉक्टर हैँ वहीँ इसी क्लिनिक सेंटर में डॉ सुनीता सिन्हा भी डनेटिस्ट हैँ और वे डॉ अविनाश कुमार सिन्हा की बड़ी बहन हैँ ये सभी डॉ की एक टीम बनकर क्लिनिक में आए हुए मरीजों का ईलाज करते हैँ जबकि व्यवहार के धनी दोनों पति – पत्नी अपने क्लिनिक सेंटर पर आए हुए सभी मरीजों का ईलाज करने में कोई कोताही नहीं करते हैँ और अपना डॉ होने का धर्म ये दोनों बखूबी निभाते हैँ वैसे सप्ताह में एक दिन डॉ अविनाश कुमार जामाडोबा के जीवन मेडिकल में भी जाकर समय देते हैँ और वहाँ आए हुए मरीजों का ईलाज करते हैँ चुकी मैं स्वयं इनसे ईलाज करा चूका हूँ तभी मुझे इतनी बातें लिखने और जानने का मौका मिला हैँ और आप भी एक बार अवश्य इस ऑर्थो के डॉ अविनाश कुमार सिन्हा से मिले आप सबों की राय भी शायद बदल जाए,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View