धनबाद – निरसा के कुमारधुबी स्टेशन ट्रैन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति का शव हुआ बरामद
धनबाद — रेल लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव हुआ बरामद,पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
धनबाद – निरसा के कुमारधुबी में रेलवे पटरी के पोल संख्या 232/29 एवं 233/1 के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।वहीँ सूचना मिलते ही कुमारधुबी जीआरपी एवं कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर मामले की जांच में जुटी गई है।प्रथमदृस्टिया शव को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक दिहाड़ी मजदूर रहा होगा जो की कही से काम करके लौट रहा था,इसी क्रम में ट्रेन से धक्का लगने से उसकी मौत हो गई हैँ वहीँ पुलिस उसके परिजनों की तलाश में जुट गई है। मृतक का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और उसका दाहिना पैर कटकर अलग गया हैँ इस संबंध
में जानकारी देते हुए कुमारधुबी थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें कुमारधुबी स्टेशन मास्टर द्वारा खबर किया गया की ट्रेन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हुई है। वही शव को कब्जे में कर लिया गया है। जिसको पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा जा रहा है। अज्ञात होने की वजह से उनके परिजनों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसकी तालासी कर ली जायेगी और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैँ
Copyright protected