welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

महिला बंदियों को दी गई कानूनी जानकारी

धनबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) के निर्देश पर जेल में बंद महिला कैदियों के लिए दस दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन मंडल कारा धनबाद में किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश अविनाश कुमार दुबे ने किया। शिविर में जेल में बंद महिला बंदियों और उनके साथ रहने वाले नाबालिग बच्चों के विभिन्न अधिकार और सरकारी योजनाओं के विषय में बताया गया। इसकी जानकारी देते हुए न्यायाधीश श्री दुबे ने बताया कि दस दिनों तक लगातार राज्य के विभिन्न जेलों में बंद महिला बंदियो के लिए नालसा के निर्देश पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन आज से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इन दस दिनो में मंडल कारा धनाबद में महिला कैदियों को विभिन्न तरह के कानून की जानकारी दी जाएगी। यदि उन्हें मुकदमा लड़ने के लिए अधिवक्ता की आवश्यकता होगी तो प्राधिकार उन्हें मुफ्त अधिवक्ता मुहैया कराएगा। उन्होंने बताया कि इन दस दिनों में सरकारी विभाग के पदाधिकारी मंडल कारा आएंगे और उन्हें विभाग संबंधित जानकारी देंगे। महिला चिकित्सक रोजाना महिला बंदियों के स्वास्थ्य की जाँच करेंगे। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा महिला बंदियों के साथ बंद नाबालिग बच्चों के शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। महिला बंदियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए जेल में महिला पारा लीगल वोलेंटियर की नियुक्ति की जा रही है।

कार और बाइक में सीधी टक्कर, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत

धनबाद। शुक्रवार को अहले सुबह कचहरी रोड के ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप के पास तेज रफ़्तार से आ रही हुंदई क्रेटा (जेएच 10बीडी 9000) कार की हिल कॉलोनी के रहने वाले सिकंदर हाड़ी की बाइक के साथ सीधी टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा क्रेटा का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना से मृतक के घरवाले सदमें में हैं।युवक की पत्नी को जब घटना की जानकारी मिली तो वह बेसुध पड़ गई। बताया जा रहा है कि सिकंदर हाड़ी आज सुबह सात बजे के करीब ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप में पल्सर बाइक मेंपेट्रोल लेने आया था। पेट्रोल लेकर घर जाने के क्रम में स्टेशन की ओर से आ रही क्रेटा कार ने सिकंदर को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि कार की रफ़्तार काफी तेज थी। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार में तीन से चार लोग थे, इसमें एक महिला भी थी। कार किसी इकबाल सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। मृतक की 12 मई को धुर्वाबांध की युवती से शादी हुई थी। 14 मई को बहु भोज का भी आयोजन हुआ था। घरवाले तथा विवाहित जोड़े काफी खुश थे।सिकंदर धंनबाद स्टेशन में प्राइवेट सफाईकर्मी था। उसके पिता रेलवे में कार्यरत हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षतिग्रस्त कार तथा बाइक को पुलिस जब्त कर थाने ले गई है।

बेटों को भी फौजी ही बनाएंगे

धनबाद-जम्मू के सांबा सेक्टर में हुए आतंकी हमले में धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के आसनबनी मीशिरडीह गाँव के सुधीर कुमार मिश्रा के पुत्र प्रवीण मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें सबसे पहले बीएसएफके अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स में रेफर किया गया। जहाँ फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रवीण मिश्राकी 2013 में फौजमें बहाली हुई है और वे डरने वालों में से नहीं है। उनकी पत्नी खुशी मिश्रा ने कहा कि मुझे किसी प्रकार डर का नहीं लगता है और फौज जैसी नौकरी में रहने के बाद ऐसी छोटी मोटी घटनाएं होना स्वाभाविक है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि सरकार को पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देना चाहिए। साथ ही कहा कि अपने दोनों पुत्र को भी उसने सेना में ही भेजने का मन बना लिया है। हमला होने के बाद पैर में चोट लगने के बाद भी प्रवीण मिश्र डेढ़ किलो मीटर तक दौड़कर अपने सेक्टर तक पहुँचे थे।

पारा लीगल वोलेंटियर ट्रेनिंग कैंप का समापन

धनबाद-15 मई से शुरू हुए एडवांस पारा लीगल वोलेंटियर ट्रेनिंग कैंप का समापन हुआ। इस दौरान सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह, प्राधिकार के सचिव अविनाश कुमार दुबे ने पीएलभी को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। इस मौके पर डालसा के रिटेनर अधिवक्ता सुबोध कुमार, अजय कुमार भट्ट, मिथिलेश कुमार मिश्रा, ज्ञानेश्वर गिरी, नीरज कुमार, सुधीर कुमार सिन्हा, जयप्रकाश दसौंधी ने पीएलभी को प्राधिकार के कार्यों के विषय में बताया। वहीं जेल में लगे विधिक जागरूकता शिविर में रिमांड अधिवक्ता दीपक साह, रंजन कुमार सिन्हा, केवी बंसल, मंडल काराधीक्षक ने महिला बंदियों को विभिन्न तरह की जानकारी दी।

बहुजन एकता मंच का सम्मेलन 27 मई को भौंरा में

धनबाद। बहुजन समाज एकता मंच द्वारा भौंरा ऑफिसर क्लब में आगामी 27(सताइस )) मई को बहुजन सुखाय बहुजन हिताय के संदर्भ में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है उक्त सम्मेलन को बिहार के पुर्य मुख्य मन्त्री जीतन राम जी संबोधित करेंगे । जीतन राम मांझी के पुत्र शँतोश कुमार मांझी व वरिष्ठ पत्रकार, प्रेम शंकर पासवान, राम प्रीत भूइया सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे । सम्मेलन में झारखंड व बिहार के अलावे कई राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे । बहुजन एकता मंच के रंजीत यादव अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ कई जिलों और धनबाद के हर मुहल्लों व कस्बों में जन संपर्क कर लोगों को जागरूक कर रहे है सम्मेलन के लिए । सम्मेलन की सफलता के लिये वार्ड 38 के पार्षद जय कुमार, प्यारे भूइया ,सुखलाल देव, राम मुख्यी लाल, भीम हाषदा, शंकर मुर्मु, किशोर मुर्मु ” बल्लू ताती विपिन ताती ” राजू पासवान, शंकर ” पासवान, संजय, मोहन भूइया, प्रवीण, काषु अंसारी, ” मो० मक्शूद आलम, कल्याणी मीना, बेतिया मूनमून, रंजीत भूइया, लाल बाबू सिंह कुशवाहा, शिवबालक, शंतोश कुमार आदि लोग सकीर्य रूप से लगे हुए है ।

सप्ताहिक योग शिविर का आयोजन किया गया

धनबाद । सुदामडीह थाना परिसर में सप्ताहिक योग शिविर का आयोजन किया गया जिसकी शुरूआत सुदामडीह थाना प्रभारी रवीन्द्र नाथ यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया । मौके पर सुदामडीह के थाना प्रभारी रविंद्र नाथ यादव ने कहा कि आज के जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत ही जरूरी चीज है लोगों को फिट रहने के लिए योग करना चाहिए जिससे लोग निरोग व स्वस्थ रहेंगे । इस योग प्रशिक्षण शिविर में कपालभारती अनुलोम विलोम सूक्ष्म व्यायाम भस्त्रिका परणयाम आदि सिखाए गए तथा देशभक्ति के पाठ पढ़ाया गया और स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ आदि के नारे लगाए गए। इस योग शिविर में पतंजलि योग समिति धनबाद जिला अध्यक्ष समरेंद्र पासवान, भारत युवा स्वाभिमान के युवा अध्यक्ष धीरण महतो, जिला संयोजक पप्पू सिंह उर्फ विनोद सिंह तथा सुदामडीह थाना के ASI सिपाही सहित अगल-बगल के लोग भी योग सीखते नजर आए और दूर दराज के कई आन्य लोग भी शामिल थे।

चौबीस घंटे के अखण्ड हरिकीर्तन

धनबाद । पाथरडीह चासनाला के के गेट चासनाला प्रेम नाथ शिव मंदिर प्रांगण में चौबीस घंटे के अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया । जिसमें चासनाला पाथरडीह सुदामडीह के ग्रामीण सब भक्ति मय माहौल के लुप्त उठाया हरिकीर्तन मंडली के मंटू रॉय ब्यास, गायक सीता राम और सोनू तिवारी मुना, छोटू ,, ऑर्गन पर विश्वकर्मा पासवान थे मंटू व्यास ने एक से एक धुन पर हरिकीर्तन गा कर लोगों को भक्ति मय रखा मंदिर कमिटी के विनोद पाठक राज कुमार सिंह राज कुमार यादव सीता राम मिस्त्री पशुराम पाल शंकर मिस्त्री रवीन्द्र प्रसाद हामिद अहमद चंद्रभान यादव आदि थे।

अविभावकों का 12 वे दिन भी धरना जारी

धनबाद ।। लक्ष्मी कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय का पारबाद मध्य विद्यालय में विलय को लेकर बच्चों एवं अविभावकों का 12 वे दिन भी धरना जारी रहा। धरना स्थल पर झरिया विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह पहुँचे। श्री सिंह ने बच्चों एवं अविभावकों को अस्वाशन दिया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर विलय को हर हाल में रोका जाएगा। श्री सिंह को पत्र देकर माँग करने वालों में शामिल है।सलीम आजाद,गणेश भारती, मुन्नी देवी संजू देवी, पार्वती देवी,कौशल्या देवी आदि।

अब हत्यकांड के सभी आरोपी सलाखों के पीछे पहुँच चुके

धनबाद। जोगता थाना क्षेत्र के भेलाताण्ड निवासी केबुल संचालक राजेश महतो की गोली मारकर हत्या करने वाले चौथे आरोपी छोटू चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी गुरुवार को उसके घर के समीप केंदुआडीह क्षेत्र से हुई। छोटू की गिरफ्तारी के बाद अब हत्यकांड के सभी आरोपी सलाखों के पीछे पहुँच चुके है। इस मामले में तीन आरोपी सागर कुमार उर्फ सागर डोम ,, करण कुमार उर्फ करण राज तथा सचिन यादव को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उक्त हत्यकांड की जानकारी देते हुए डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर बताया कि हत्यकांड की घटना 16 नवम्बर 2017 का है। उक्त आरोपियों ने केबुल संचालक से लुटपाठ की मंशा से उसे पकड़ा था। संचालक के विरोध के बाद अपराधियों ने उसपर गोली चला दी थी। जिससे संचालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। आरोपी राजेश के पॉकेट में पड़ा 10 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए थे। जोगता थाना में उक्त आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में केंदुआडीह ,, पुटकी ,, जोगता ,, महुदा और भाटडीह ओपी प्रभारी की एक टीम गठित की गई जिसके फलस्वरूप पहले तीन लोग धराये। पुलिस चोथे आरोपी की भी तलाश जारी रखी थी। 17 मई को चौथे आरोपी छोटू को भी गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। डीएसपी ने बताया कि छोटु पूर्व में भी एक मामले में जेल जा चुका है।

पीजी एवं बीएड की पढ़ाई कि मांग को ले कुलपति से मिले छात्र नेता

धनबाद। शुक्रवार को झारखंड यूवा छात्र संघ के केन्र्दीय अघ्यक्ष रजनी शर्मा ने कतरास कॉलेज में पीoजीo एंम बीo एड पढ़ाई कि मांग को लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्टार से मिलकर मांग पत्र सौंपा ।। पत्र में श्री शर्मा ने कहा कि कतरास कॉलेज में निर्धन परिवार के पन्द्रह हजार छात्र-छात्रा अघ्यनतरत है उच्च शिक्षा का कोई साधन नहीं होने के कारण छात्रों की पढ़ाई स्नातक तक ही सिमट कर रह जाती है और तो कूछ छात्र घनबाद जाकर उच्च शिक्षा ग्रहन कर भी रहे थे लेकिन घनबाद चन्द्रपूरा रेल लाईन बंद होने से इसका सीधा असर छात्र-छात्राओं पर पड़ा छात्राओं की पढ़ाई अधूरी रह गई और तो और घनबाद में भी एक मात्र कॉलेज बचा है जहाँ उच्च शिक्षा की पढ़ाई होती है ऎसे में छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है ।। कतरास कॉलेज हर जरूरतो को पूरा करता है जो उच्च शिक्षा के लिए चाहिए मौके पर राजू सिन्हा उमेश पाण्डे ओमकार पाण्डे दाउद आलम अमित रजक कुन्दन पासवान बिक्की रजक आकाश जोन आदि उपस्थित थे।

छीन गया सुहाग, सप्ताह भर पहले हुई थी शादी

धनबाद। जिस विवाहिता के हाथों की मेहँदी भी अभी फीकी नहीं हुई थी. उसका सुहाग अब इस दुनिया में नहीं रहा. अल्हे सुबह ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ़्तार से आ रही एक कार ने युवक को रौंद डाला.युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. इस घटना से घर वाले सदमे में है. युवक की पत्नी को जब घटना की जानकारी मिली तो वह जैसे बेसुद पड़ गई। बताया जा रहा है कि हिल कॉलोनी के रहने वाले सिकंदर हाड़ी आज सुबह सात बजे के करीब ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप में पल्सर बाइक से तेल लेने आया था। घर जाने के क्रम में स्टेशन की ओर से आ रही क्रेटा कार ने सिकंदर को जोरदार धक्का मार दिया. बताया गया कि कार की रफ़्तार काफी तेज थी। इस हादसे में सिकंदर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. इधर कार चालक मौके से भाग निकला. पिछले 12 मई को धुर्वा बांध की युवती से उसकी शादी हुई थी। पिछले 14 मई को बहु भात भी हुआ, घरवाले तथा विवाहित जोड़ा काफी खुश थे, पर उन्हें पता नहीं थी की उनकी घर में आयी यह खुशी चंद दिनों की मेहमान है। सिकंदर धंनबाद स्टेशन में प्राइवेट सफाईकर्मी था, उसके पिता रेलवे में कार्यरत है. घटना के बाद मिली सूचना पर परिजन भागे भागे पंप पहुँचे। इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस जब्त कर थाने ले गई, परिजन के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग धनबाद थाने पहुँचे, स्थानीय लोग पुलिस की कार्यवाही पर भी रोष व्यक्त किया, स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक सिकंदर को जख्मी हालत में छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, प्रत्यक्षदर्शी विक्रम के मुताबिक कार में तीन से चार लोग थे जिसमें एक महिला भी थी।

मालगाड़ी को चलने नहीं देंगे

धनबाद ।। कतरास स्टेशन से मालगाड़ी चलाने और साइडिंग बनाने को लेकर रेल आंदोलनकारी पार्षद विनोद गोस्वामी ने किया विरोध. इस दौरान कुछ युवकों ने साइडिंग चलाने के लिये आंदोलनकारियों का किया विरोध, नोंक -झोंक तनाव को देख कतरास क्षेत्र के जीएम सहित अन्य अधिकारी और मशीन लौटा बैरंग। पार्षद ने एक स्वर में कहा कि जब तक ट्रेन नहीं चलेगी,मालगाड़ी को चलने नहीं देंगे।

बलियापुर के दर्जनों युवाओं ने थामा ज.म.स. का दामन

धनबाद ।। दूधिया पंचायत में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें काफी गर्मजोशी से वहाँ के युवाओं ने ज.म.स सिंदरी विधानसभा अध्यक्ष गौरव वक्ष उर्फ़ लकी सिंह का भव्य स्वागत किया एवं सौ से ज्यादा युवाओं ने ज.म.स. लकी सिंह का दामन थामा l अपने अभिभासन में अध्यक्ष जी ने युवाओ को एक जुट होकर सिंदरी विधानसभा को एक नई उचाइँ पर ले जाने की बात की जहाँ सिर्फ और सिर्फ विकास होगा साथ ही साथ जो सिंदरी में हर्ल एवं लैंको प्रोजेक्ट आने वाली है उसमे स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिक्ता दी जाने पर बल दिया l उन्होंने हल प्रबन्धन को चेताते हुए ये भी कहा कि अगर स्थानीय युवाओं की रोजगार में अनदेखी की गई तो सिंदरी में कोई प्रोजेक्ट नहीं लगने देंगे साथ ही साथ उन्होंने सरकारी योजनाओं जैसे उज्वला ,प्रधानमंत्री आवास योजना,कृषि योजना इत्ययादी में हो रही दलाली पर चिंता जताई एवं ग्रामीण भाइयों को एकजुट होकर दलाली प्रथा को समाप्त करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा ज.म.स हर लड़ाई में उनके साथ हैlअध्यक्ष जी ने ये भी कहा कि किसी भी मजदूर भाई का हक़ का हनन एवं सोसन नहीं होने देंगे इसके लिए ज.म.स प्रतिबद्ध है युवाओ को जाति,धर्म,पंत ,मजहब की बेडीयौ को तोड़ स्वयं के विकास करने की सलाह दी आजतक जो यहाँ के नेताओं ने जाति,धर्म के आधार पर समाज को बाँट कर उन्हें कमजोर बनाकर रखा और अपनी दुकान चलाते रहे उन विभाजनकारी नेताओं का असल चेहरा पहचानने की सलाह दी! नेताओं के गुंडों द्वारा जो गाँव के माहौल को ख़राब किया जा रहा है उसपर प्रशासन को संज्ञान लेने एवं उचित करवाई करने को कहा! अन्नदाता किसानो की सरकार द्वारा अनदेखी पर दुःख जताया उन्होंने कहाँ किसान हमारे अन्नदाता है उनके प्रतिदिन खेती छोड़ दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए चिंता जताई। सभा का आयोजन उत्पल चौबे ने किया सभा में संघठन मंत्री रामु मल्लिक,अजय सिंह,विमल सिंह,अमल डे,बीजू पटनायक,उत्पल चौबे,रंजय सिंह,प्रदीप पाल,आकाश दुबे,मनोज दुबे,रमाकांत प्रसाद,संजय सिंह,राजू शर्मा ,फिरोज़ खान,एवं दर्जनों ज.म.स.कार्यकर्ता उपस्थित थे l ज.म.स.में समिल्लित होने वालों में मोको पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजीव लोचन आचार्य ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश गोप,शंभू कुम्भकार,गौतम चौबे,तपन मंडल ,लाल्टू मिटारी,संजय मंडल,सपन मंडल,बापी चौबे,दिनेश चौबे,सीमांत कुम्भकार,राकेश कुम्भकार,सुजीत बौरी,महावीर कुम्भकार,अरुण कुम्भकार,श्यामा मोहली,धनञ्जय चौबे,जनार्दन कुम्भकार,काजू मंडल,जंगल राय,उज्जवल कुम्भकार,गया मंडल,दीपक मंडल आदि ज.म.स.में समिल्लित हुए।

आर्थिक तंगी से बीमारी का इलाज कराने में अक्षम मूर्ति कलाकार वासुदेव

धनबाद ।। विगत 1 महीने से गले के कैंसर से पीड़ित वार्ड नंबर 1 के कतरास बाजार हटिया निवासी मूर्ति कलाकार वासुदेव लहरी बदहाली की जिंदगी तथा पैसे के अभाव में अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है। बताते चलें कि समाज के कुछ लोगों तथा कुछ अन्य सामाजिक संगठनों ने इस परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। परंतु यह नाकाफी साबित हो रहा है। इसी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कतरास इकाई के सदस्यों ने इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए समाज के सहयोग से पीड़ित के पत्नी को ₹6000 सहयोग राशि के रूप में दिया तथा यह आश्वासन भी दिया है कि आगे भी हर संभव मदद की जाएगी।बताते चलें कि वासुदेव लहेरी के ऑपरेशन का खर्च तकरीबन 4 से 5 लाख होगा। इसके लिए स्थानीय पार्षद विधायक तथा सांसद से मदद की गुहार लगाई गई है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में अरबिन्द सिन्हा, पंकज दास, रखो हरि पटवा, शास्त्री लाहकार, विक्रम दे, बाबू सर, दीपक साहू, रौशन रवानी, गोविंद कुमार, राकेश कुमार दे, बापी राय, मंजीत रवानी, अमित गुप्ता, विक्की लहेरी, विकास महतो, विशाल भगत, रितेश दे, दीपू रवानी सहित दर्जनों लोग थे।

कोयला भवन के कैंटीन का उद्घाटन

धनबाद। शुक्रवार को भारत कोकिगं कोल ली के सिएमडी अजय कुमार सिहं ने कोयला भवन के कैंटीन का उद्घाटन किए। साथ में तकनीकी निदेर्शक एन. के. त्रिपाठी भी मौजूद रहे! उद्घाटन समारोह में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के महासचिव सुरेश चन्द्र तिवारी व कोयला भवन के अधिकारी व कर्मी भी उपस्थित हुए।

Last updated: मई 18th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network