धनबाद की ताज़ा ख़बरें
वामपंथियों ने जलाया पीएम मोदी का पुतला
धनबाद।राज्य में बढ़ती मंहगाई, बिजली बिल, डीजल एंव पेट्रोल के मूल्यों में मूल्यबृद्धि के साथ-साथ आए दिन युवतियों के साथ छेड़खानी के मामला के खिलाफ मंगलवार को वामपंथी के लोगों ने शहर के रणधीर वर्मा चौक पर पीएम मोदी का पुतला जलाया | इस मौके पर वामपंथी के जिला अध्यक्ष हरी प्रसाद पपु ने कहा कि आज पूरे देश में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है आए दिन युवतियों के साथ छेड़खानी के मामला देखने को मिलता है, फिर भी सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ तानासाही व हिटलरी की सरकार है इस सरकार से आम जनता गरीब मजदूर की कभी भलाई नहीं होने वाला है इसके खिलाफ वामपंथी सड़क पर उतर कर कर आंदोलन करेगी | मौके पर मनोज कुमार सनोज सिंह रंजीत कुमार कमलेश कुमार सरजू पांडे हलधर महतो मनोज महतो आशीष कुमार शिव चरण महतो आदि मौजूद थे
सब जूनियर नेशनल कुराश प्रतियोगिता
धनबाद।कुराश एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया कि ओर से जिले के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में 3 आरडी सब जूनियर नेशनल कुराश प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 22 राज्यों से लगभग 440 बच्चे भाग ले रहे है। इस खेल में अंडर 15 तक बॉयज और गर्ल्स की टीमें भाग ले रही है।नेशनल सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हो रहा है। प्रतियोगिता का आरम्भ सांसद पशुपति नाथ सिंह,मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल,विधायक राज सिन्हा ,स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार ने दिप प्रज्जवलित कर किया।
मजदूर कालोनियों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया
धनबाद । डिसीकेएस के अध्यक्ष एवं बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य ओम सिंह ने मंगलवार को लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन की एक टीम के साथ मजदूरों की समस्याओं की जानकारी के लिए मजदूर कालोनियों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया .मालूम हो की कोयलाभवन में उच्च अधिकारियों के साथ वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों की मजदूर समस्याओं को लेकर बैठक होना निर्धारित है .बैठक में डिसीकेएस की ओर से मजदूरों की समस्याओं से सम्बंधित रिपोर्ट पेश करना है .इसी सिलसिले में ओम सिंह आज अपने यूनियन सदस्यों एवं क्षेत्रीय अधिकारियों की टीम के साथ भागा सोलह नंबर ,लोदना छलछलिया धौड़ा ,एमओसीपी,जयरामपुर आदि श्रमिक कालोनियों का दौराकर मजदूरों से उनकी समस्याओं से रूबरू हुए .मजदूरों ने पेयजल की गंभीर संकट बताते हुए पानी खरीद कर पिने एवं आवासों की स्थिति मरम्मति के अभाव में काफी जर्जर होने ,अस्पतालों में दवा नहीं मिलने ,नियमित बिजली की आपूर्ति नहीं होने ,आग से प्रभावित सडको को सुरक्षा के ख्याल से सड़क का डायवर्सन करने जैसी समस्याओं से टीम को अवगत कराया .दौरे के क्रम में भागा सोलह नंबर ,जयरामपुर ,साऊथ तीसरा पहाड़ी धौड़ा में लाखों की लागत से बनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जो बेकार साबित हो रही है का निरिक्षण किया .दौरे के बाद ओम सिंह ने जीएम कल्याणजी प्रसाद से मिलकर सारी समस्याओं से अवगत कराया .जीएम ने जलसंकट वाली क्षेत्रों में जहाँ संभव है वहाँ अविलम्ब वाटरबोर्ड की पानी पाइपलाइन के जरिये आपूर्ति करने एवं मजदूरों के क्षतिग्रस्त आवासों की सूचि बनाकर मरम्मति करने तथा अन्य समस्याओं के समाधान की भी पहल करने का आश्वासन दिया .दौरे में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक डी के भगत,असैनिक विभाग के दिलीप दास,शुभाष माली,दयाराम सिंह यादव ,रामनाथ गोप,रामावतार गोप,बाबूलाल ठाकुर ,कैलाश पासवान,विजय पासवान आदि थे।
ओटोग्राज परिसर में प्रदर्शन कर विरोध जताया
धनबाद । लोदना क्षेत्रीय ओटोग्राज के ड्राइवर खलासियों ने मंगलवार को वाहनों के मेन्टेन्स कार्य नहीं कराने के चलते संभावित दुर्घटना से आशंकित होकर परिवहन प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ओटोग्राज परिसर में प्रदर्शन कर विरोध जताया .मजदूरों ने कहा कि ओटोग्रैज में कुल नौ हाइवा है जिसमें तीन हाइवा दस पंद्रह हजार मरम्मति में खर्च के चलते महीनो से ब्रेकडाउन है ,इसके अलावे अन्य वाहनों में किसी का का गेट जाम है ,तो किसी का शिशा फूटा हुआ है तो किसी का पम्प खराबी के चलते जल्दी स्टार्ट नहीं होता है तो किसीका डम्पिंग नहीं होता है .यह समस्या लगभग आठ माह से बनी हुई है जिसके कारण हाइवा चलाने के दौरान हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है .वाहनों की मरम्मति के लिए प्रबंधक को कई बार कहा गया परन्तु वे उलटे कर्मियों को ही डाँट फटकार कर उसके संडे ड्यूटी काटने की धमकी देकर डराते धमकाते रहते है .यहाँ तक की फिटरो व चालकों को हाथ एवं शीशा पोछने के लिए जुट तक नहीं दी जाती है .चालकों ने आरोप लगाया कि प्रबंधक श्री दुबेजी ब्रेक डाउन पड़े हाइवा का पार्ट्स खोलकर अन्य खराब होनेवाले वाहनों में लगाकर संवेदक से मिलकर पार्ट्स आपूर्ति के बिल का बन्दर बाँट कर लेते है .यहांतक की श्री दुबे ओटोग्रैज सुबह में आकर सिर्फ वाहनों में तेल मोबिल इशू कर चले जाने के बाद फिर वे दूसरे दिन ही झाँकने आते है इस दरम्यान काम करनेवाले कर्मियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है .ड्राइवर खलासियों समेत अन्य कर्मियों ने प्रबंधक को चेतावनी दिया कि वे अविलम्ब हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर घटना की सारीजवाबदेही उनकी होगी तथा ओटोग्रैज के सारे कर्मी एकजुट होकर हड़ताल पर चले जायेंगे .प्रदर्शन में गोरखनाथ ,अलाऊद्दीन खान,बच्चू सिंह,सलाउद्दीन,रामनन्दन पासवान ,लखुराम पाल ,मनोज कुमार,मो इस्माइल आदि थे।
कांग्रेस की सरकार ने शिक्षा का गंगा बहाने का काम किया
धनबाद । लक्ष्मी कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय को पारबाद मध्य विद्यालय में विलय को लेकर मंगलवार को भी नॉवे दिन आंदोलन जारी रहा। इस मौके पर जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने शिक्षा का गंगा बहाने का काम किया भाजपा की सरकार प्राइवेट स्कूलों का बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का संवेदनाएं खत्म हो गयी है 9 दिनों से बच्चे आंदोलन कर रहे हैं जिसको सुधि लेने नहीं आ रही है। श्री सिंह ने संसद पी एन सिंह पर शब्दो से हमला बोला कि चुनाव आने से पहले बीसीसीएल से पानी मांग रहे हैं जबकि उनके फंड राशि का बंदरबाट किया जा रहा है अभी तक बच्चों को देखने नहीं आये हैं चुनाव के लोगों ने सबक सिखाने का काम करेगी । श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय के विलय का विरोध किया जाएगा। संबोधित करते हुए मृणाल कांत सिंह ,भगवान दास सलमा खातून, सलीम आजाद गणेश भारती ,शांति देवी,गौरी देवी सविता देवी, उर्मिला देवी, रीना देवी आदि ने समस्या को रखा।
स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ किया गया
धनबाद । सिम्फ़र डिगवाडीह में स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ किया गया । जिसका उद्यघटन सिम्फ़र निर्देशक पीके सिंह ने सिम्फ़र परिसर स्थित नेताजी चौक पर सुभाष चंद बोस को मालार्पण कर किया । निर्देशक पीके सिंह ने कहा कि जागरूकता प्रभात फेरी से लोगों को संदेश दिया गया है कि अपने घर को साफ सुथरा रखे व स्वस्थ रहे । उन्होंने कहा केंद्र सरकार की स्वच्छता कार्यक्रम से लोगों में सफाई के लिए जागरूकता बढ़ी है स्वच्छता अभियान के प्रथम दिन जागरूकता रैली निकाली गई। जो सिम्फ़र परिसर से निकलकर डिगवाडीह 12 नम्बर महावीर टाकीज होते डिनोबली मोर्ड तक गया । स्कूली बच्चों के हाथों में तख्तियों में सफाई के लिए कई स्लोगन लिखा हुआ था ।। इस जागरूकता अभियान डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह के उप प्रार्चाय लालजी त्रिपाठी,वरीय वैज्ञानिक डॉ० ए के सिंह ,थाना प्रभारी जय कृष्ण, पतंजलि योगपीठ समिति शिक्षक अरविंद जी सहित डॉक्टर, वैज्ञानिक, डॉ० अर्चना गुप्ता,रीता दत्ता ,क्लब उपाध्यक्ष टी गौरीचरण ,खेल प्रभारी बीके जेना, डॉ० मनीष कुमार, अशोक कुजूर ,डॉ० एके सिंह, बिश्टु मांजी आदि थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View