धनबाद मोटर साइकिल गिरोह के सरगना समेत दो चोर की हुई गिरफ़्तारी और 11 मोटर साइकिल की भी हुई बरामदगी धनबाद एस एस पी संजीव कुमार ने आज प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
धनबाद मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ धनबाद पुलिस ने की, सरगना समेत दो की हुई गिरफ्तारी और ,11 मोटर साइकिल की भी हुई बरामदगी,
सक्रिय गिरोह ग्रुप बनाकर धनबाद के अलावा जामताड़ा, गिरिडीह व आसपास के जिलों में घटना को देते थे अंजाम
धनबाद, धनबाद पुलिस ने आज जिले में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने और बाइक को खपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना बकरीद मियां और नंदकिशोर चौधरी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की 11 बाइक व चाबी का एक गुच्छा बरामद किया गया है. यह जानकारी एसएसपी संजीव कुमार ने आज अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी.इस मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए धनबाद एस एस पी संजीव कुमार ने बतलाया कि बाइक चोरों को पकड़ने के लिए सिटी एसपी रिश्मा रमेशन और डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था इस टीम ने नंदकिशोर चौधरी को बरवाअड्डा के खरनी से, जबकि बकरीद मियां को जामताड़ा के कर्माटांड़ से गिरफ्तार किया है. नंदकिशोर चौधरी बाइक चोरी में एक्सपर्ट है, जबकि बकरीद मियां चोरी की गई बाइक को खपाता था.वहीँ एसएसपी ने बताया कि गिरोह धनबाद, जामताड़ा, गिरिडीह व आसपास के जिलों में बाइक की चोरी करता था. चोरी की बाइक को नारायणपुर व जामताड़ा में खपाते थे. पकड़े गए बकरीद मियां व नंदकिशोर चौधरी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. बकरीद मियां की देवघर और गिरिडीह के कई कांडों में पुलिस को तलाश थी. वहीं, नंदकिशोर चौधरी के खिलाफ कतरास, हरलाडीह, निमियाघाट, राजगंज, बैंक मोड़, गोविंदपुर व अन्य थानों में मामले दर्ज हैं

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View