धनबाद, मेमको मोड़ भेलाटांड निवासी कृष्णा यादव के आवास पर आज मानवाधिकार सहायता संघ की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी शर्मा मामले को निष्पादन हेतु पहुंची
धनबाद,आज मेमको मोड़ भेलाटांड़ निवासी कृष्णा यादव ने मानवाधिकार सहायता संघ की धनबाद जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ सिमरन सिंह को अपने घरेलू संपत्ति विवाद को लेकर अपनी परेशानी उनके समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि हमारी पुस्तैनी जमीन जो कि गिरिडीह जिले में है उस उक्त जमीन में मैंने एक कुआं बनवाया था लेकिन किसी कारणवश वह कुआं टूट गया जिस कारण पानी भरने में दिक्कत आने लगी तो मेरे भाई रामदेव यादव ने कुआं को ठीक करवाया और उसी से खेती-बाड़ी के साथ साथ पानी भी पीने लगे वहीँ कुछ दिन बाद जब मैं अपने गांव गई तो मेरे भाई ने मुझे रोका और कहा कि जब तक जो भी राशि का खर्च कुआं को बनाने में हुई है उसे आप नहीं दे देते तब तक ना जमीन में और ना ही किसी भी प्रकार के किसी संपत्ति में से कोई भी हिस्सा नहीं मिलेगा चुकि मैं एक विकलांग हूं मजदूरी करता हूं जब मैं महाराष्ट्र में काम कर रहा था तब लोग डाउन लगने के कारण मैं पूरे परिवार समेत पैदल यात्रा कर महाराष्ट्र से धनबाद पहुंचा था जो कि हर एक न्यूज़ चैनल में भी आया था मेरी माली हालत इतनी खराब है कि मैं अभी किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहा हूं कृपया करके मुझे मदद करें और मेरे भाइयों को समझा कर मुझे अपने पैतृक आवास में और पैतृक जमीन में रहने और खेतीवाड़ी करने दे।वहीँ सारी बातें सुनने के बाद मानवाधिकार सहायता संघ की जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ सिमरन सिंह ने तत्काल ही इसकी सूचना महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी शर्मा को दिया और सूचना मिलते ही तत्काल झरिया नगर अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और शिल्पी शर्मा धनबाद जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ के आवास पर पहुंच पीड़ित को बुलाया और उनसे सारी जानकारी सुनने के बाद या भरोसा दिया कि मानवाधिकार सहायता संघ की पूरी टीम आपके साथ खड़ी है और जल्द से जल्द इस समस्या का निदान करने के लिए गिरिडीह जिला के अध्यक्ष से भी बात करेंगे और पूरी टीम मिलकर आपकी समस्या का हल जरूर निकाला जाएगा वहीँ इस मौके पर गौरव शर्मा, शिल्पी शर्मा, मनीषा सिंह, मनोज कुमार दास,अरुण सिंह समेत संगठन के कई अधिकारी मौजूद थे,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

