धनबाद में रिकवरी एजेंट को अज्ञात अपराधीयों ने मारी गोली
धनबाद – चासनाला में रिकवरी एजेंट को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली नौ लाख लूट कर अपराधी हुए फरार,
धनबाद में एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई. ताज़ा मामला में अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. वो भी यह घटना सुबह लगभग 10:30 बजे दिन के उजाले की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार रिकवरी एजेंट मुकुल मिश्रा को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया और उसके पास के नगद लगभग नौ लाख रूपये लूट कर चलते बने.जबकि रिकवरी एजेंट धनबाद से सिंदरी जा रहा था. और चास नाला बी टाइप गेट के पास अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोका और पास के रूपये छीनने लगे. मुकुल मिश्रा ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
गोली लगने के बाद वह गिर गया. गिरने के बाद अपराधी भाग निकले. सूत्रों के अनुसार अपराधियों की संख्या आधा दर्जन के करीब थी. सभी तीन बाइक पर सवार होकर आए थे. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. अगल-बगल के दुकानदारों ने उसे चासनाला अस्पताल ले गए. लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे धनबाद के एस एन एम सी एच रेफर कर दिया गया है. घायल रिकवरी एजेंट सिंदरी के रहने वाले जगवली मिश्रा का पुत्र बताया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. ऐसा लगता है कि अपराधियों को पूरी सूचना थी और उसी के अनुसार उन्होंने घटना को अंजाम दिया है वहीँ धनबाद जैसे क्षेत्र में दीनदहाड़े इस तरह का घटना कई सवालों को जन्म दे रहा हैँ कि अपराधियों को अब किसी का डर नहीं हैँ यह घटना इसी ओर ईशारा कर रही हैँ
Copyright protected