धनबाद, मधुबन के नारायण धौड़ा के खरखरी में अवैध कोयला तस्करी को लेकर दो गुटों में हुई गोलिबारी और बमबाजी मधुबन पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी
मधुबन,नारायण धौड़ा के खरखरी में अवैध कोयला तस्करी को लेकर दर्जनों राउंड फायरिंग-बमबाजी से दहला पूरा ईलाका ,पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी
कई लोग हुए घायल,दर्जनों बाइक को किया क्षतिग्रस्त, कई दुकान-झोपड़ियों में लगायी आग
धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी नारायण धौड़ा में अवैध कोयला तस्करी को लेकर गोलीबारी की घटना हुई हैं. चार राउंड फायरिंग व बमबाजी से पूरा ईलाका दहल उठा है.पथराव से कई लोग घायल हुए है.जबकि दर्जनों बाइक को छतिग्रस्त कर दिया गया है.कई दुकान व झोपड़ियों में आग लगा दिया गया है.गोलीबारी-बमबाजी के बाद यहां अफरा तफरी मच गयी है.वहीँ दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे को ललकार रहे है.सूचना मिलने पर कतरास पुलिस, सोनारडीह,धर्माबांध, मधुबन, महुदा पुलिस पहुच गयी है.पुलिस माहौल को शांत कराने में जुट गई है.बता दे कि यहां पिछले कई माह से अवैध कोयले की तस्करी हो रही है.प्रतिदिन ट्रक से कोयले को अन्यत्र खपाया जा रहा था.आज एक गुट ने इसका विरोध किया,तो यह घटना घटी.फिलहाल दोनो गुट में तनाव बना हुआ है.वहीँ पुरे मामले को लेकर पुलिस कैंप किए हुए हैँ और पुलिस के आलाधिकारी पल पल की रिपोर्ट ले रहे हैँ जबकि पुलिस दोनों पक्षो को समझाने का प्रयास कर रही हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View