धनबाद, लोयाबाद थाना में पदस्थापित दरोगा दशरथ साहू को घुस लेते ए सी बी की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
धनबाद,लोयाबाद थाना के सब इन्सपेक्टर दशरथ साहू को शाम छः बजे के करीब एसीबी की टीम ने सेन्द्रा निवासी पिन्टू यादव से किसी केस को मैनेज करने को लेकर पाँच हजार रूपए की मांग की थी पिन्टू यादव इतने पैसा देने मे असमर्थता जाहिर की मजबुरन पिन्टू यादव ने धनबाद एसीबी को इसकी सूचना दी एसीबी ने जाल बिछा के सब इन्सपेक्टर को रंगे हाथ पकड लिया एसीबी टीम के डीसपी नीतिन खण्डेबाल गिरफ्तार अधिकारी से पुछताछ कर रहे है इससे पहले भी इसी थाना लोयाबाद से ही निलेश कुमार सिंह को भी एसीबी की टीम ने गिरप्तार किया था, ज्ञात हो की एसीबी की टीम ने सरायढेला थाना में पदस्थापित दरोगा राजेन्द्र उरांव को रंगेहाथ आज ही गिरप्तार किया था वहीँ एसीबी टीम की छापेमारी से धनबाद जिले के सभी थानों में हड़कंप मचा हुआ हैँ जबकि ए सी बी के गिरफ्त में आए दोनों ही दरोगा 2018 वैच के अधिकारी है वहीँ धनबाद में इस गिरफ़्तारी के बाद हड़कंप मच गया हैँ

Copyright protected