धनबाद — लोयाबाद थाना के चौकीदार पर हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भेजा जेल लोयाबाद के थाना प्रभारी राजन राम ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
धनबाद — लोयाबाद थाना के चौकीदार पर जानलेवा हमला मामले में नामजद चार अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल,
लोयाबाद पुलिस ने आज प्रेस वार्ता कर कांड संख्या 27/23 के मामले में उनके थाने के चौकीदार पर फरसा से जानलेवा हमला हुआ था उसको लेकर प्रेस वार्ता किया और जानकारी दी इस मामले में लोयाबाद थाना के प्रभारी राजन राम ने कहा कि नामजद चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है बाकी अन्य को बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी करमचंद साव को एकड़ा के वासुदेवपुर कोल डंप के पास से गिरफ्तार किया वह अपने घर पैसे लेने आया था। पैसे लेकर वह राजस्थान अपनी बहन के यहां भागने की फिराक में था।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी कर ली। वहीं मौके से पुलिस ने एक काले कलर की पल्सर बाइक JH10 CM- 1241 और फरसा भी जप्त किया है वहीँ थाना प्रभारी राजन राम ने कहा कि चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैँ और बाकी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैँ,

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View