धनबाद के वरिय अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने सभी पूजा पंडालों का निरिक्षण किया
*एसएसपी ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण*
जोड़ापोखर । दुर्गापूजा और दशहरा त्योहार के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को एसएसपी एच पी हृदीप जनार्दनन ने ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के साथ मंगलवार की शाम को जोरापोखर थाना क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया । इस दौरान निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले फूसबंगला एवं जामाडोबा के पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए पूजा कमिटी के पदाधिकारियों से पूजा कार्यक्रमों की जानकारी लिया । उन्होंने पूजा कमिटी के सदस्यों को पूजा के दौरान पंडाल में एवम विसर्जन के क्रम में सतर्कता बरतने को सीसीटीवी कैमरा को अपडेट रखने, डीजे तथा आपतिजनक गाना नहीं बजाने, वॉलिंटियर को भीड़भाड़ में तैनात करने तथा प्रतिमा का ससमय पर विसर्जन करने का निर्देश दिए। साथ ही कहा की पूजा के दौरान किसी तरह की विवाद होने की स्थिति में दोषी पाए जानेवाले पूजा कमिटी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दिया है । मौके पर एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, शशि रंजन आदि थे।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

