धनबाद के तोपचांची में देवघर से हुए स्कार्पियो लूटकांड मामले में दो महिला समेत पाँच पुरुष किए गए गिरफ्तार
तोपचांची,स्कॉर्पियो लूट कांड में दो महिला समेत पांच पुरुष को किया गिरफ्तार
धनबाद के ,गोमो में देवघर जिला के मार्गो मुंडा थाना क्षेत्र में हुए स्कॉर्पियो लूट कांड मामले में मधुपुर डी एस पी तथा मार्गो मुंडा थाना प्रभारी एवं जवान तोपचांची थाना पहुंची, तोपचांची पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो लूट कांड मामले में तोपचांची, राजगंज, तेतुलमारी तथा गोमिया में छापेमारी कर घटना में शामिल हुए अपराधियों में 2 महिला समेत पांच पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार
23 नवंबर को नवगछिया भागलपुर, (बिहार)निवासी मुस्कान कुमार यादव के स्कॉर्पियो को योजनाबद्ध तरीके से देवघर के लिए बुक किया था जिसके बाद अपराधियों ने अपनी जाल बिछाकर मार्गो मुंडा थाना क्षेत्र के पास नशा युक्त पदार्थ खिलाकर अपराधी स्कॉर्पियो लूट कर फरार हो गए यह पूरा
मामला मार्गो मुंडा थाना क्षेत्र में दर्ज कराया गया था पुलिस विशेष टीम बनाकर अपराधियों के मोबाइल नंबर को ट्रेस करके तोपचांची थाना क्षेत्र पहुंची. जिसके बाद पुलिस अपनी जाल बिछाकर अपराधियों एवं लुटे हुए स्कॉर्पियो को जब्त करने में सफल रही,पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए तेतुलमारी से लूटी हुई स्कॉर्पियो बरामद किया साथ ही अपराधियों ने लूट कांड के लिए जिस स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.।
गिरफ्तार किये गये अपराधियों में तोपचांची के अफरोज अंसारी ,बिहार नालंदा के विशाल कुमार, राजगंज के विनय कुमार, ध्रुवा रांची के सूरज कुमार, बिहार मोतिहारी की रिमझिम देवी, बिहार बेतिया के अंजली कुमारी तथा उसके भाई लड्डू पांडे को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में विशाल कुमार तथा विनय कुमार राजगंज में रहते थे जिसमें विशाल कुमार जरमूनई में वेल्डिंग का काम करता हैँ, वहीँ पुलिस की टीम अभी भी अनुसन्धान में जुटी हुई थी और अपराधियों से लगातार पूछताछ की जा रही हैँ

Copyright protected