धनबाद के तोपचांची बाजार में हुए बम विस्फोट के मामले में आरोपी के घर पर हुई पुलिस की छापेमारी में दो बोरा जिलेटीन से भरा हुआ विस्फोटक ज्वलनसील पदार्थ हुआ बरामद
धनबाद के तोपचांची में हुए बम ब्लास्ट आरोपी के घर पर हुई छापेमारी में बरामद हुआ भारी मात्रा में बिस्फोट्क जेलेटिन का ज्वलनसील पदार्थ भरे दो बोरी भी मिले
धनबाद के तोपचांची में कल हुई बम विस्फोट के आज तोपचांची हरिहरपुर थाना की पुलिस के द्वारा आरोपित पिन्टु वर्नवाल के लोको बाज़ार पम्पू तलाब वाली गली के घर में छापा मारा जिसमें की लगभग 250 छड़ बिस्फोट्क पदार्थ जेलेटिन बरामद किया गया हैँ वहीँ विस्फोटक को दो बोरे में भर कर रखा गया था , इस मामले में अभियुक्त के घर को सील कर दिया गया है और उसके नेटवर्क को पुलिस जाँच पड़ताल करने में जुटी हुई हैं ।वहीँ मुहल्ले के लोगों ने बताया कि यह इस तरह का धन्धा करता है यह किसी को जानकारी नहीं थी जैसा की तोपचांची में घटना घटित होने के बाद हम सबको मालूम चला। एसी घटना से बदनामी होती है ।
जिस बोरे में जेलेटिन बरामद किया गया है वह एक गोमिया का और दूसरा वर्धमान का होने का प्रमाण मिले हैं वहीँ इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन कुछ भी कहने से अभी साफ बच रही हैँ वहीँ पुलिस अभी भी अपने अनुसन्धान में जुटी हुई हैँ

Copyright protected