धनबाद के सिंदरी इलाके में हाइवा ने महिला को धक्का मारा गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सिंदरी गौशाला ओपी क्षेत्र के अंतर्गत कांड्रा डीवीसी के आवास के सड़क किनारे झाड़ू लगा रही महिला मिंता मंडल उम्र 50 वर्ष को हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया हाइवा संख्या JH10 AE 9781 से धक्का लगी जिसमें की वह महिला बुरी तरह घायल हो गयी जिसे स्थानीय लोगो व परिजनों ने सीएचसी चासनाला अस्पताल ले गए जहा की प्राथमिक इलाज के बाद एसएनएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया डॉक्टर ने बताया कि मरीज को सिर में गंभीर चोट है पीछे सिर सूजा हुआ है सिर के आगे फटा हुआ है बाह में भी काफी चोट आई है
वही धक्का मार भाग रहे तेज रफ्तार हाइवा को स्थानीय लोगो द्वारा पीछा कर कल्यानेश्वरी पुल समीप पकड़ लिया,जबकि ड्राइवर हाइवा छोड़ फरार हो गया आक्रोशित लोगो ने हाइवा के शीशा को तोड़ दिया वही घटना की सूचना पर गौशाला ओपी पुलिस पहुच हाइवा संख्या JH10AE 9781 को जब्त कर थाना ले गई हैँ
वही घटना के बारे में बतया जाता है कि झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग कंडरा डी वी सी डाउन पास स्थित अमृत मंडल का आवास है जहां पर उनकी धर्म पत्नी मिंता मंडल झाड़ू लगा रही थी तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया जिज़मे महिला मिंता मंडल घायल हो गई वही जब्त हाइवा के मालिक और ड्राइवर का पता लगाया जा रहा हैँ वहीँ पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया हैँ और हाइवा के मालिक का पता की जा रही हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View