धनबाद के पुरे कोयलाँचल में दीपोत्सव की धूम भक्त लोग माँ की भक्ति में जुटे
दीपावली का यह पावन पर्व में सभी को शुभ बधाई वहीँ इस पावन अवसर पर झरिया क्षेत्र के कई मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया हैँ वहीँ आज के दिन में माँ लक्ष्मी के साथ साथ माँ काली की मूर्ति भी कई मंदिरों में स्थापित की गई हैँ और पुरे विधि विधान से भक्त लोग पूरी भक्ति के साथ माँ की आराधना में जुटे हुए हैँ वहीँ जितपुर में माँ काली का मंदिर एक अद्भुत छटा ही बिखेर रही हैँ माँ का यह मंदिर आम हो या खास सभी भक्तों की फरियाद अवश्य सुनती हैँ और पूरा भी करती हैँ ऐसी मान्यता हैँ इसके कुल पुरोहित माधव बाबा हैँ उन्होंने बतलाया कि हमारा माँ का यह मंदिर काफी पुराना हैँ और आज के दिन खिचड़ी का कार्यक्रम रक्खा गया हैँ जो की सभी आने वाले भक्तों के लिए हैँ माँ का यह प्रसाद अद्भुत हैँ जिसका आयोजन हमारा माँ काली नवयुवक दल तन, मन व धन से करता हैँ सभी माँ काली के भक्तों से आग्रह हैँ कि वे माँ के इस प्रसाद के भोग को अवश्य ग्रहण करें माँ काली की कृपा सबों पर बनी रहे, जय माँ काली
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View