धनबाद के प्रशिद्ध हाजरा अस्पताल में देर रात लगी आग में डॉ.दम्पति समेत छः लोगों की हुई मौत,
धनबाद,हाजरा अस्पताल में लगी आग, डॉ विकास हाजरा-डॉ प्रेमा हाजरा समेत छह की हुई मौत,
धनबाद,बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित धनबाद के प्रशिद्ध हॉस्पीटल आर सी हाजरा मेमोरियल अस्पताल में शुक्रवार को देर रात आग लग गयी. इसमें अस्पताल के प्रबंधक डॉ. विकास हाजरा व डॉ. प्रेमा हाजरा समेत छह लोगों की मौत की सूचना मिल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के ऊपरी तल्ले में डॉक्टर का आवास है तथा वही बगल में स्टोर, रसोई एवं पूजा घर है। देर रात स्टोर रूम में आग लगने की घटना हुई थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि स्टोर रूम में लगी आग ही धीरे-धीरे अन्य कमरों में फैल गई, जिससे आवासीय परिसर धुएं से भर गया. कर्मियों का कहना है कि आग हाजरा क्लीनिक के आवासीय क्षेत्र में लगी है। इस घटना में अस्पताल मरीजों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है वहीँ मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद हैँ जबकि पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैँ

Copyright protected