धनबाद के मैथन डेम से पिकनिक मनाकर लौट रहे एक परिवार की खुशियाँ गम में हुई तब्दील
धनबाद में मैथन डेम से पिकनिक मनाकर लौट रही कार की हुई टैंकर से भिड़ंत,माँ और बेटा की घटनास्थल पर हुई मौत, और पाँच गंभीर रूप से हुए घायल,
धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कापासारा के रहने वाले राजीव मंडल अपने पुरे परिवार के साथ अल्टो कार संख्या,JH 10 AY 4256, से पिकनिक मनाने मैथन डैम गए थे।वापसी के क्रम में उनकी कार की भिड़ंत गेहरा नामक स्थान के पास तेल टैंकर से हो गई। जिसके बाद अल्टो कार में सवार दो पुरुष, दो महिला और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीँ स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को ईलाज के लिए एस एन एम सी एच में भर्ती कराया गया जहां की चिकित्सकों ने एक महिला और एक बच्चे को मृत बतलाया जबकि गंभीर रूप से घायलों का इलाज अभी जारी हैँ, वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों की स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु रेफर किया जा चूका है। वहीँ इस घटना में शर्मिला मंडल, और पुत्र आरव मंडल की मौत हो गई है। जबकि घायलों में विजेंद्र गोस्वामी, सुनीता गोस्वामी तथा अर्चना कुमारी की स्थिति काफी गंभीर बतलाई जा रही हैँ
गोविन्दपुर से संवाददाता अवधेश कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected