धनबाद के लोयाबाद में रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कंपनी का चक्का किया जाम
धनबाद के लोयाबाद में रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूर हो रहे हैँ शोषण का शिकार, समय पर वेतन नहीं दे पा रही कंपनी,मजदूरों में भारी आक्रोश कंपनी का चक्का मजदूरों ने किया जाम,,
धनबाद के लोयाबाद में रामअवतार मेसर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा मजदूरों का शोषण किए जाने से मजदूरों में भारी आक्रोश है वहीँ अपनी मांगों के लेकर शुक्रवार को कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने कंपनी का चक्का जाम कर प्रदर्शन किया कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. मजदूरों का वेतन सही समय पर नही दिया जा रहा है ,मामला मजदूर के मजदूरी भुगतान और कम्पनी के हिटलरशाही रवैया को लेकर है कम्पनी के मजदूरों का कहना है कि कम्पनी एक तो सही समय पर न वेतन देती है और जब वेतन की मांग की जाती है तो उनके द्वारा धमकी दी जाती है की नेता बनते हो तुमको काम से हटा दिया जाएगा.वहीँ मासिक मानदेय नहीं मिलने से मजदूरों ने बताया की उन्हें अपने बच्चो के स्कूल का बकाया फीस नहीं दे पा रहे है.मजदूरों ने कहा कि हम लोग गरीब है, रोज कमाते खाते है. अगर मासिक मानदेय समय पर नही मिलेगा तो काफी परेशानी होगी.हमारे परिवार के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी.जिससे हमलोग बहुत परेशान है और दुःखी हैँ मजदूरों ने यह भी कहा कि कम्पनी प्रबंधन के द्वारा वेतन का भुगतान बैंक के माध्यम से नही दिया जाता है पेमेन्ट हाथ मे ही दिया जाता है वही कम्पनी मे कार्यरत मजदूर उमेश चौहान ने बताया कि अभी तक हमलोग का नाम फार्म ए मे भी दर्ज नही है और न ही कम्पनी की ओर से कोई पहचान पत्र ही जारी किया गया पहचान पत्र नही होने की वजह से हमलोग सभी मजदूर कैसे साबित करेगें की राम अवतार कम्पनी के मजदूर है इसी का फायदा उठाकर कम्पनी प्रबंधन आए दिन किसी न किसी मजदूर को काम से निकालने की धमकी देता रहता है कम्पनी प्रबंधन के द्वारा बिना कारण बताये किसी न किसी मजदूर के हाजरी भी रोक लगा देती है साथ ही रविवार को छुट्टी भी नही दी जाती है.जबकि कम्पनी प्रबंधन के द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण किया जाता है इसिलिए मजबूर होकर कम्पनी के मजदूर कम्पनी के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे है और जबतक हमारी मांग नहीं मानी जाती तब तक कार्य बंद रहेगा,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View