धनबाद के लोयाबाद में CNG लदा एक वाहन पलटा पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद
धनबाद के लोयाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजाबी मोड़ के पास CNG लदा वाहन पलटा,किसी के हताहत होने की सुचना नहीं,
धनबाद,लोयाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंद्रा पंजाबी मोड़ पर एक CNG ऑक्सीजन गैस से भरा ट्रक नंबर (बी आर 01 जी ए 5402) असंतुलित होकर रोड पर पलट गया हैँ चुकि गैस गाड़ी होने की वजह से लोग भयभीत हो गए. सुचना मिलने पर लोयाबाद थाना प्रभारी विकास कुमार यादव अपने दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
थाना प्रभारी ने सुरक्षा के मद्देनजर दुर्घटना स्थल पर फायरब्रिगेड वाहन को मंगाया.वहीँ काफ़ी देर तक कतरास धनबाद मार्ग पर परिचालन ठप रहा. पुलिस द्वारा एहतियात बरतने के बाद परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है. गैस से भरा ट्रक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से मटकुरिया धनबाद की ओर जा रहा था. वाहन चालक बिहारी ठाकुर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. तथा उसे धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ की उसका ईलाज जारी हैँ,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View