धनबाद के लोयाबाद बांसजोड़ा रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
धनबाद, लोयाबाद बांसजोड़ा रेलवे ट्रैक पर मिला युवक शव,
धनबाद के लोयाबाद बांसजोड़ा रेलवे साइडिंग के पास आज सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है वही उसका सर धड़ से अलग था.उसकी पहचान सेंद्रा बस्ती निवासी दिलीप राम के रूप में हुई है.वहीँ पुलिस के अनुसार ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है.इस मामले को लेकर जीआरपी कुसुंडा के एएसआई ने बताया कि रेलवे की पोल संख्या डी के 8-11/13 के बीच सर कटा हुआ शव बरामद किया गया है.मृतक किस ट्रेन से कटा है अभी इसकी जानकारी नही हो सकी है वहीँ मृतक की पहचान उसके परिजनों के द्वारा की गई है जबकि सर कटने के अलावा कोई अन्य चोट के निशान शरीर में कहीं भी नहीं है, वहीँ जीआरपी के एएसआई अरुण कुमार ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैँ जबकि घटनास्थल के समीप अवैध कोयला काफी मात्रा में देखने को मिला है वहीँ जी आर पी रेलवे पुलिस आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View