धनबाद के कोयलाँचल में होली पर्व को लेकर आमलोगों का अलग अलग अंदाज देखने को मिला
धनबाद के कोयलाँचल में होली पर्व को लेकर अलग अलग अंदाज देखने को मिला हमारे सहयोगी ने होली के शुभ अवसर पर कई तस्वीर भेजी एक छोटा सा होली मिलन का कार्यक्रम हमारे मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क, (साप्ताहिक अख़बार ) के कार्यालय में भी रक्खा गया था जिसमें की कोयलाँचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद के साथ संघ के कई पदाधिकारी और पत्रकार बंधु उपस्थित हुए वहीँ सबों ने एकसाथ मिलजुलकर होली मिलन समारोह का लुत्फ़ उठाया जबकि धनबाद के कोयलाँचल में होली का पर्व कुछ खट्टी मीठी यादें लेकर आया, खट्टा उनके लिए जो आपस में लड़ गये और मीठा उनके लिए रहा जो कि स्वयं मीठाई खाकर दूसरों को भी मुँह में मिठाई खिला कर अपना होली पर्व को ख़ुशी पुर्वक मनाये वहीँ कई जगह तो थाना गाड़ी की सायरन लगातार बजती रही गाहे बगाहे कई जगह डी जे बजाने को लेकर भी उहापौह की स्तिथि रही कई रंगों का यह रंगपंचमी पर्व वाकई में सबके लिए एक यादगार पल ही लेकर आया कुछ मामलों को नजरअंदाज कर दिया जाए तो यह होली सभी के लिए उत्साहबर्धक ही रहा खासकर धनबाद के सभी लोग काफी ख़ुश दिखाई दिए,
हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क (साप्ताहिक अख़बार )सभी पाठकों को होली की शुभकामना देता हैँ और आशा करता हैँ कि आगामी होली भी आप सब मिलजुलकर खुशी पुर्वक मनाएंगे,
आभार, अरुण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View