धनबाद के केंदुआ में पुलिस और सी आई एस एफ की टीम ने छापेमारी कर कई बोरा अवैध कोयला को जब्त किया
धनबाद,केंदुआडीह पुलिस एवं सी आई एस एफ की टीम ने गंशाडीह में छापेमारी कर लगभग तीस टन अवैध कोयला को किया जब्त,
धनबाद के केंदुआ पुलिस एवं सीआईएसएफ की टीम ने गंशाडीह में इंस्पेक्टर आदर्श कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया.जहाँ से लगभग तीस टन अवैध कोयला को जब्त कर न्यू गोधर कुसुंडा अलकुसा के प्रबंधन को सौप दिया वहीँ कुछ दिन पूर्व भी सीआईएसएफ की टीम ने अलकुसा से कुसुंडा कोयला परिवहन में लगे दो खाली हाइवा को महुदा हार्ड कोक भठ्ठे के पास से व एक कोयला लदी हाइवा पुटकी के परासिया में पकड़ कर पुलिस को सौप दिया था. उक्त तीनों हाइवा अलकुसा से कुसुंडा केडीएस के साइडिंग कोयला परिवहन करनेवाली ट्रांसपोर्ट कंपनी एचओटीपीएल के अंतर्गत चलती थी.सी आई एस एफ की इस अभियान से क्षेत्र में अवैध कोयला के करबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैँ और सभी धंधेबाज भूमिगत हो गए हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View