धनबाद के कतरास में विश्वकर्मा पूजा की मूर्ति विशर्जन के दौरान तालाब में डूबने से एक की हुई मौत
धनबाद के कतरास में विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति विसर्जन के दौरान तलाब में डूबने से राजेश उर्फ मिथुन की हुई मौत,
धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाताबाद पुल के नजदीक ताड़बागान छठ तलाब में डूबने से राजेश भुंइया उर्फ मिथुन की मौत हो गई जानकारी के अनुसार तलाब में मूर्ति विसर्जन करने आये चार लड़के आये थे, जिनमे से मिथुन कि डूबने की बात आई थी
वहीँ स्थनीय की माने तो सभी विश्वकर्मा पूजा की मूर्ति को विसर्जन कर रहे थे जिनमें मिथुन का पैर फिशल जाने से गहरे पानी मे वह चला गया, जहाँ से वो गहरे पानी में चला गया और वापस भी नही आया।स्थानीय ग्रामीणों ने झगड़ लगाकर निकालने की कोशिश लेकिन बीते कल तक सफलता नहीं मिली थी,
आज अचानक राजेश उर्फ मिथुन का शव तालाब में तैरता देखा गया फिर लोगो की भारी भीड़ लग गई वहीँ कतरास पुलिस मौके पर आ कर शव को पोस्टमाटम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया
राजेश उर्फ मिथुन कतरास पंचगढी बाजार में दुकानों में काम कर कर कमाता था और शराब के नशे में धुत रहता था वहीँ मिथुन छताबाद 10 नम्बर का रहने वाला था उसके पिता गनोरी भुईंया माँ का नाम चंपा देवी था दोनों माता पिता BCCL में नोकरी करते हैँ वहीँ कतरास पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View