धनबाद के कतरास में कतरी नदी बचाओ समिति एवं ग्रामीणों के दबाब के आगे झुकी त्रिवेणी कंपनी नदी की साफ सफाई हुई शुरू
धनबाद के कतरास में ग्रामीणों एवं कतरी नदी बचाओ अभियान समिति के दबाव के आगे झुकी सड़क बना रही कंपनी और कंपनी के द्वारा कांको पुल के नीचे कतरी नदी पर शुरू कराया गया साफ सफाई का अधूरा कार्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कई दिनों से जमुआटाँड़ पंचायत के मुखिया निरंजन गोप एवं ग्रामीणों व कतरी नदी बचाओ अभियान समिति के सदस्यों के द्वारा कतरी नदी पर अतिक्रमण करने के कारण आठ लेन बनाने वाली त्रिवेणी कंपनी का विरोध किया जा रहा था वहीँ ग्रामीणों का आरोप है कि आठ लेन सड़क बनाने के दौरान त्रिवेणी कंपनी के द्वारा पुल के नीचे कतरी नदी पर बालू मिट्टी बहाने और जमा कर देने के कारण कतरी नदी में पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया था जिस कारण कई बार ग्रामीणों के विरोध के कारण कंपनी को अपना काम भी रोकना पड़ा था.जबकि कई बार दैनिक समाचार पत्रों में भी खबरें छपी थी. खबर छपने के बाद त्रिवेणी कंपनी हरकत में आई और कांको पुल के नीचे कतरी नदी पर त्रिवेणी कंपनी द्वारा साफ सफाई का कार्य शुरू कराया गया हैँ जिससे की कतरी नदी में पानी अवरुद्ध की जो समस्या आ गई थी वो पुनः सुचारु रूप से सही हो सके वहीँ ग्रामीणों ने कंपनी के द्वारा होने वाली इस कार्य से राहत की सांस ली हैँ,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View