धनबाद के कतरास में दीनदहाड़े ग्रोसरी व्यवसाई से अपराधियों ने अस्सी हजार रूपये लूट लिए
दिन के उजाले में रासन दुकानदार से लगभग अस्सी हजार रूपये की हुई लूट पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
धनबाद के कतरास में दिन के उजाले में अपराधियों ने मचाया तांडव ताजा तरीन मामला कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत लेढ़ीडूमर पुल के पास का है,जहाँ अपराधियों ने हथियार के बल पर कतरास के तिलाटांड निवासी अशोक राम गुप्ता जो की ग्रोसरी सामान के सप्लायर हैँ उनसे अपराधियों ने लगभग अस्सी हजार रुपये लूट लिया हैँ पीड़ित व्यवसाई बाघमारा की ओर से टेम्पो से सामानों का सप्लाई कर अपने घर कतरास को लौट रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पहले तो उनके टेम्पो को रोका और हथियार के बल पर इनके साथ मारपीट करते हुए उनसे लगभग अस्सी हजार रुपये छीन लिया जबकि टेम्पो में सवार उनके साथ के अन्य सहयोगियों के साथ भी मारपीट की गई।इसी क्रम में पिस्टल की बट से मारकर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया और पैसा लेकर कतरास की ओर फरार हो गए।
घायल व्यवसाई अशोकराम गुप्ता ने लूट की सूचना कतरास पुलिस को दी।जिसके बाद उन्हें उनके साथ के लोगो ने स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया।फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है।वहीँ कतरास पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है।वहीँ कतरास पुलिस अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही हैँ

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View