धनबाद के जोगता मोदीडीह कोलडंप में हुए मारपीट में मामले को लेकर पुलिस द्वारा दोनों पक्षो के 34 लोगों एवं एक अज्ञात पर मामला दर्ज
धनबाद के जोगता मोदीडीह कोल डंप प्रकरण में जोगता थानेदार दीपक कुमार के लिखित बयान पर दोनों पक्ष के 34 लोगों और एक अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ
जिसमें मुख्य रुप से संयुक्त मोर्चा के विकास सिंह, सुरेश महतो, मनोज महतो, अनुज सिंहा उर्फ पलटु,बाबर अली जबकि बंद समर्थकों में दिनेश पासवान खुशबू खातून आदि पर मामला दर्ज हुआ मामला
एफ आई आर में सुरेंद्र चौहान, राजू चौहान, विकास सिंह, सुरेश महतो,अनुज कुमार सिन्हा,उर्फ पलटू कृष्णा दास, मनोज महतो, अनीता देवी, अजय चौहान, सत्येंद्र चौहान, रवि चौहान, अभिषेक कुमार यादव,दीपक श्रीवास्तव, बंटी चौहान,गोला चौहान,उर्फ सुनील चौहान, राजन चौहान, राहुल चौहान, छोटू रवानी, डब्लू रवानी, आमिर खान, दिनेश पासवान, आकाश पासवान,राहुल पासवान,पप्पू सिंह,बाबर अली,खुशबू देवी, सीता देवी, गोविंद उर्फ बूंदा, सुदामा चौहान, मेराज अंसारी, रंजय चौहान,राकेश चौहान, सुरेश चौहान, तथा अज्ञात एक पर जोगता थाना कांड संख्या 55/ 2022 दर्ज की गई है धारा 147, 148 ,323, 337,, 338,353,427,504 भा द वि के तहत मामला दर्ज की गई है
वहीँ जोगता थाना प्रभारी ने अपने बयान में कहा हैँ कि मुझे सूचना दिए जाने के उपरांत सहयोग हेतु थाना प्रभारी लोयाबाद थाना प्रभारी तेतुलमारी एवं पुलिस निरीक्षक केंदुआडीह अंचल दल बल के साथ मोदीडीह के कोल डंप में पहुंचे वहाँ पर संयुक्त मोर्चा के लोग कोयला उठाव करने के के लिए बोल रहे थे लेकिन दिनेश पासवान गुट के लोग कोयला उठाव का विरोध कर रहे थे जिस कारण दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया दोनों पक्षों के लोग झाड़ू लाठी डंडा एवं पत्थर से लैस थे तथा दोनों पक्षों के बीच तनाव था एक दूसरे को गाली गलौज कर रहे थे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया किया जा रहा था परंतु दोनों पक्ष काफी उग्र थे एवं गाली गलौज एक दूसरे पक्ष के लोगों के साथ कर रहे थे मेरे द्वारा भी दोनों पक्षों को बोला गया कि आप लोग शांति बनाए रखें यहां से हट जाइए परंतु दोनों पक्ष के लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे अचानक समय 12:20 में दोनों पक्ष उग्र होकर एक दूसरे पर और पुलिस बल पर पथराव करने लगे पुलिस बल द्वारा काफी प्रयास के बाद दोनों पक्षों को हटाया गया इन लोगों को पथराव से पुलिस बल के अवर निरीक्षक एतवा खेस घायल हो गए हैं उनको शस्त्र बल के साथ नजदीकी अस्पताल भेजा गया दोनों पक्षों के द्वारा किए जा रहे पथराव में मेरे अलावा अन्य पुलिसकर्मी को भी चोटें आई तथा सहायक अवर निरीक्षक जेकब मुर्मू एवं सहायक अवर निरीक्षक एतवा खेस द्वारा उपयोग किए जा रहा है हेलमेट भी क्षतिग्रस्त हो गया जिसे घटनास्थल पर मेरे द्वारा जब्ती सूची तैयार करते हुए सम्मत कार्रवाई किया गया संयुक्त मोर्चा के लोगों तथा दिनेश पासवान गुट के द्वारा निषेधाज्ञा को भंग किया गया सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया है पथराव करके पुलिस कर्मियों को घायल किया गया जो की संगनीय अपराध है, एवं पुलिस प्रशासन सभी से शांति की अपील करती हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View