धनबाद के गोमो में उत्पाद विभाग की छापेमारी में 85 पेटी अवैध शराब की हुई जब्ती मुख्य सरगना हुआ मौके से फरार
धनबाद के तोपचांची में उत्पाद विभाग की छापेमारी 85 पेटी अवैध शराब जब्त,
धनबाद के गोमो में उत्पाद विभाग की टीम ने रांगा डीह में छापेमारी कर 85 पेटी अवैध शराब जब्त किया.इस मौके पर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ने बताया की तोपचांची थाना क्षेत्र के रांगाडीह में मकान बनाकर मंटू गोस्वामी नामक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब का स्टोर बना कर रखा हुआ था गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.जबकि कारोबारी मंटू गोस्वामी मौके से फरार हो गया. वहीँ इस छापेमारी में नाइट गर्ल और ब्लैक हॉर्स व्हिस्की 750 मिली 65 पेटी,मैकडॉवेल व्हिस्की 180 मिली 8 पेटी, मैकडॉवेल व्हिस्की 375 मिली 3 पेटी, 8 पीएम व्हिस्की 180 मिली 3 पेटी, 8 पीएम व्हिस्की 375 मिली 3 पेटी, आईबी व्हिस्की 180 मिली 1 पेटी, स्टर्लिंग B7 180 मिली 2 पेटी, कुल 765 लीटर बरामद किया गया.जबकि मंटू गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.छापेमारी में अवर निरीक्षक उत्पाद कुंदन कौशल, महेश दास, भुवनेश्वर, मणिकांत कुमार और कई पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View