धनबाद के गोमो में ज़ेवर से भरा बैग लेकर अपराधी हुए फरार पुलिस मामले की जाँच में जुटी वहीँ अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से हैँ बाहर
गोमो में जेवर से भरे बैग को लूट कर भाग निकला लूटेरा, पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
धनबाद के गोमो में तोपचांची मोड़ के समीप गोमो रोड पर महालक्ष्मी ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान के काउंटर में रखे जेवरात से भरे बैग लूट कर अपराधी के फरार होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दुकानदार का शोर सुनकर अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गए, जबकि अपराधी भागने में सफल रहे. सभी नेशनल हाईवे के रास्ते निमियाघाट की ओर फरार हो गए.
भुक्तभोगी दुकानदार दिलीप सोनी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान खोलने के बाद भगवान की प्रतिमा की पूजा अर्चना के लिए जल लाने गए. इसी बीच अचानक अपराधी जेवरात से भरा बैग लेकर भाग गए. अपराधियों की संख्या 3 थी. सभी पल्सर बाइक से आए हुए थे. बैग में करीब 2 लाख रुपये के सोने के लॉकेट, बाली, बेसर, टॉप्स, झाला तथा चांदी की चेन, पायल, बेरा, ताबीज आदि भरे थे. तोपचांची थाने में लिखित आवेदन देकर घटना की शिकायत की गई है. तोपचांची पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई हैं जबकि दुकानदार इस घटना से हतप्रभ हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

