धनबाद के बरवड्डा में जमीन कारोबारी पर हुई गोलिबारी एक की हुई मौत और दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी
धनबाद के बरवड्डा में जमीन कारोबारी पर हुई फायरिंग एक की हुई मौके पर ही मौत और दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया,
धनबाद के बरवड्डा थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई।जिसमें की जमीन कारोबारी राजकुमार साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, नरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैँ, प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावरों को गोलियां चलाते हुए देखा था। दोनों जमीन कारोबारियों को दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलियां मारी गई हैँ जबकि दोनों एक-साथ बैठकर बातें कर रहे थे।वहीँ हमलावर एक सफेद रंग की अपाचे बाइक से सवार होकर आए थे।। जिन्होंने उतरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पुलिस ने अभी तक घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया हैँ
घायल नरेंद्र यादव ने बताया कि ना उसे और न ही राजकुमार साहू को कोई अहसास था कि उन पर हमला होने वाला है। ज्ञात हो कि धनबाद में जमीन के मामले को लेकर हमेशा ही गोलियां चलती रही हैं और कई लोग इसमें मारे जा चुके है, वहीँ प्रत्यक्षदर्शियों ने बतलाया की जब हमलावर राजकुमार साहू पर गोलियां चला रहे थे, तब नरेंद्र यादव वहां से भागा थोड़ी दूर तक भागने के बाद नरेंद्र यादव को गोली मारी गई जिसमे की पीठ, हाथ व कमर पर गोली लगी है।वहीँ पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ और कुछ भी बयान देने से बच रही हैँ,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View