धनबाद के बरवड्डा में अपराधियों ने किया लूटकांड पुलिस मामले की जाँच में जुटी
धनबाद के बरवाअड्डा में की 80 हज़ार नगद रूपये व 4 लाख रूपये मूल्य के जेवरात की हुई लूट पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
करीब आधी रात को आठ अपराधियों ने मचाया घर में लूटकांड,
धनबाद के बरवड्डा में अपराधियों के द्वारा लूटपाट की गई हैँ दर्जनों की संख्या में आए हथियार से लैस अपराधियों ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में यादवपुर में पूरे परिवार को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की हैँ वहीँ
अपराधियों ने घर की बुजुर्ग महिला तक से मारपीट की और 80 हजार रूपये नगद समेत लगभग 4 लाख रूपये के जेवरात लूट कर फरार हो गए हैँ वहीँ पुलिस भी अपनी ओर से जाँच में जुटी हुई हैँ फिर भी अपराधी पुलिसीया पकड़ से अभी भी कोसों दूर हैँ घर की महिला बबली शर्मा ने बताया कि रात लगभग 12:30 बजे अपराधी घुसे और उनके बेटे को पिस्टल की नोक पर रखकर मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया. परिवार के लोग अपराधियों के आगे मिन्नत करते रहे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी. कहा कि गांव की जमीन बेचकर घर बनाया था और बेटी की शादी के लिए गहने बनवा रखे थे.घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अमर पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित अमित महाराज व उनके परिवार के सदस्यों से घटना की जानकारी ली. डीएसपी ने पुलिस टीम को अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी के लिए भेजा. उन्होनें कहा कि पुलिस संभवित इलाकों में छापेमारी कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.वहीँ भुक्तभोगी अमित महाराज ने कहा कि पिस्टल, चाकू, फरसा और दूसरे हथियार से लैस होकर आठ लुटेरे घर में दाखिल हुए थे. सभी आपस में खोरठा भाषा में बात कर रहे थे.
घटना पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए आसपास के लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. लोगों ने कहा कि पुलिस पहले 24 घंटे में की दफा पेट्रोलिंग करती थी. लेकिन बीते कुछ महीने से पुलिस की गश्ती पूरी तरह बंद है. ऐसे में अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है. जिसके कारण आए लूट जैसी वारदात होती रहती है वहीँ पुलिस अपनी ओर से अनुसन्धान में जुट गई हैँ और अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही हैँ,
संवाददाता, श्रवण कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View