धनबाद के बड़ा डाकघर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले
धनबाद के बड़े डाक घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत इलेक्ट्रिकल कंप्यूटर हुए बर्बाद,,,
धनबाद, के बड़े डाक घर हेड में आज शॉर्ट सर्किट से आग लग गई पूरे दफ्तर में धुआं और आग फ़ैल गया जैसे ही आग लगी वहां अफरातफरी का माहौल हो गया , वहीं आग से महत्वपूर्ण दस्तावेज और कंप्यूटर जल गए, तत्पश्चात मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, वहीँ आग से हुई क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा हैँ जबकि आग लगने की मुख्य वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है,घटना के सम्बन्ध में पोस्ट मास्टर मनोज कुमार ने बतलाया कि उस समय धनबाद में बारिश हो रही थी. बारिश का पानी स्टोर रूम के इलेक्ट्रिकल पैनल में चला गया जिस वजह से शॉट सर्किट हुई और आग लग गई, वहीँ दमकल विभाग ने काफ़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाई वहीँ पोस्ट ऑफिस के सारे कर्मचारी काफी भयभीत थे क्योंकि जिस समय यह घटना घटी उस समय सारे कर्मी काम करने में मसगुल थे सबों ने मिलकर आग लगने के पश्चात बिजली काट दी थी अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View