धनबाद के असर्फी अस्पताल में नर्सिंग और मेडिकल के छात्रों ने जमकर किया हंगामा पुलिस ने स्तिथि संभाली
धनबाद के असर्फी अस्पताल परिसर में नर्सिंग और पारा मेडिकल के छात्रों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया वे सभी अपने छात्र नेता की गिरफ्तारी के बाद आंदोलन पर उतारू हुए,
धनबाद के असर्फी अस्पताल में नर्सिंग और पारा मेडिकल के छात्र छात्राओं ने आज दोपहर जमकर हंगामा किया वहीँ हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि उनके हक के लिए आवाज उठाने वाले उनके छात्र नेता प्रणव कुमार को पुलिस अस्पताल परिसर में घुसकर पकड़ ले गई, जो पूरी तरह गलत है.वहीँ छात्रों की माने तो असर्फी अस्पताल प्रबंधन को उचित मान्यता नहीं मिली है. छात्रों को गुमराह किया जा रहा था, और जब सच्चाई सामने आई तो पिछले दिनों अस्पताल परिसर में ही सैकड़ों छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा किया था. तभी से छात्र अस्पताल प्रबंधन से कागजात और पैसे लौटाने की मांग पर अड़े हुए थे. इसके बाद पुलिस उनके सीनियर को शनिवार की दोपहर अस्पताल परिसर में घुस कर उठा ले गयी. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद छात्र उग्र हो गए और सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे.वहीँ छात्रों ने बताया कि उनके सीनियर प्रणव कुमार को पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के इशारे पर हिरासत में ले रखा है. उन्हें जल्द से जल्द हॉस्टल वापस पहुंचाया जाए.और अगर उनकी मांगें नहीं सुनी जाएगी तो किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेवारी अस्पताल प्रबंधन की होगी.
हंगामे के बाद तमाम छात्र छात्राएं धनबाद थाना पहुंच गए वहीँ इस मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया और दोनों पक्षों के बीच अगले सप्ताह तक वार्ता कराने का भरोसा दिलाया.जबकि थानाअध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि दोनों पक्षो के बीच की वार्ता के बाद ही इस समस्या का हल निकाला जा सकता हैँ खैर मामला कुछ भी रहा हो किन्तु असर्फी अस्पताल पर ऊँगली तो उठ ही रही हैँ जबकि अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की अब अस्पताल प्रबंधन इस मामले से कैसे अपने आपको बचाती हैँ,
संवाददाता, श्रवण कुमार की रिपोर्ट,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View