धनबाद, कतरास थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
कतरास में एक युवती ने फांसी लगाई,,
धनबाद, कतरास के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदौर बांध बैंक ऑफ इंडिया के सामने गुरुवार शाम को एक युवती ने छत पर लगे एंगल के सहारे अपने दुप्पटा से गले में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली । सूचना पाकर तत्काल स्थानीय पुलिस ने पहुँचकर फंदे से झूलते शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई हैँ जबकि पैतृक गांव गए मृतक के माता पिता के इंतज़ार में पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद नही भेज पाई हैँ जबकि पुलिस इस मामले में आगे की अपनी अनुसन्धान में जुट गई हैँ जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय मृतक सानया सिंह रामकुमार सिंह की इकलौती पुत्री थी,वह बीए की पढ़ाई कर रही थी और एक दिन वो पूर्व ही अपने पैतृक गांव गढ़वा के मंझ गावा से लौटी थी । वही उसके माता पिता दोनो गाँव पर ही रुक गए थे ,पड़ोसियों द्वारा सूचना पाकर दोनो तेतुलमारी लौट रहे है, जबकि पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर वो आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View