धनबाद, कतरास के बाघमारा में अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को मारी गोली घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया
कतरास के बाघमारा में अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मार कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती, गोलीबारी की घटना से दहशत का हैँ माहौल,
धनबाद, कतरास बाघमारा धर्माबांध ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधानगर में निर्माण हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बीती रात अपराधियों ने फिर फायरिंग की इस हमले में सुरक्षा गार्ड को पैर में गोली लगी हैँ जबकि
पुलिस मौके पर पहुंची चुकी हैँ घायल सुरक्षा गार्ड को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले भी अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड से मारपीट की थी. बीती रात अपराधियों ने धर्माबांध ओपी क्षेत्र के राधानगर में सुरक्षा गार्ड तारगा पंचायत उपमुखिया लक्खी राम मोहली को गोली मारी है. रात में लूट की मंशा से अपराधी पहुचे थे. मौके पर पुलिस पहुंची. घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया निचितपुर में एक अस्पताल में सुरक्षा गार्ड का इलाज चल रहा है. घायल गार्ड के पैर से गोली निकाल लिया गया है जबकि पुलिस मामले की अनुसन्धान में जुट गई हैँ

Copyright protected