धनबाद – कलयुगी पत्नी ने अपने पति को टांगी से मारकर ली जान पुलिस मामले की जाँच में जुटी
धनबाद के तेलिपाड़ा में पत्नी ने अपने ही पति को टांगी से काटा मौके पर ही हुई मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
धनबाद के तेलीपाड़ा दामोदरपुर डोंगरी कुल्ही में एक कलयुगी पत्नी ने अपने ही पति अजीत हांसदा को टांगी से काट कर हत्या कर दी हैँ वहीँ शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।देखते-देखते वहां स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत हांसदा को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया पति को मौत की नींद सुलाने के बाद पत्नी सरस्वती हांसदा भी पास के कुएं में ही कूद कर जान देने की कोशिश भी की जबकि कुएं में पानी कम होने से उसकी जान बच गई।वहीँ
घटना की खबर पाकर धनबाद के डीएसपी लॉ एंड आर्डर अरविंद कुमार बिन्हा और धनबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और कुएं में पुलिस ने रस्सी के सहारे एक सीढ़ी डालकर सरस्वती हांसदा को कुएं से बाहर निकाली, पत्नी द्वारा एक पति को निर्मम तरीके से हत्या हो जाने से ग्रामीण भी काफी उग्र दिखाई दिए जबकि सरस्वती हांसदा ने अपने पति की हत्या की बात कबूल कर ली।और कहा की मेरे पति मजदूरी से पैसा कमा कर खुद उड़ाता था। उसे एक रुपए भी नहीं देता था। पैसा मांगने पर छोड़ने की धमकी भी देता था। अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट करता था। मंगलवार की रात भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इसलिए उसकी हरकतों से तंग आकर टांगी से पति के सिर पर हमला कर दिया। वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। खून बाहर तक नहीं जाए इसलिए पति के सिर पर प्लास्टिक का थैला बांध दिया। वहीँ पति की हत्या के पश्चात उसे भी जीने की इच्छा नहीं थी इसलिए उसने घर के बाहर वाले कुएं में कूद गई उसके दो बच्चे हैँ वहीँ ग्रामीणों में सरस्वती हांसदा को लेकर काफी रोष व्याप्त हैँ और कुछ ग्रामीण ने उसकी पिटाई भी की वहीँ पुलिस ने इस कलयुगी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैँ और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ,
संवाददाता, चेतनारायण कुमार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View