धनबाद, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री श्री प्रताप अखाड़ा दल के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई
धनबाद,झरिया विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह ने रामनवमी के अवसर पर विहिप बजरंग दल महानगर धनबाद द्वारा धनबाद स्टेशन रोड स्थित रामनवमी अखाडा, जिला स्कूल बाबूडीह धनबाद में अटल अभियान चीते क्लब के तत्वाधान में आयोजित शोभा यात्रा तथा रामनवमी अखाड़ा, पुलिस लाइन धनबाद के निकट प्रताप दल के तत्वाधान में आयोजित रामनवमी अखाडा, पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा पुराना बाजार, धनबाद में रामनवमी अखाड़ा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुई।
इस दौरान अखाड़ा में शामिल प्रतिभागियों में विजेता प्रतिभागी के बीच माननीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।
इसी क्रम में माननीय विधायक ने सुदामडीह न्यू माइन्स गांधी चौक के निकट भगवान बजरंगबली मंदिर का फीता काट कर उद्घाटन किया। साथ ही डिगवाडीह मोहन बाजार अवस्थित दुर्गा मन्दिर के निकट विधायक मद से निर्मित शेड का फीता काट कर व नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। जिसके बाद भौरा अपर बाजार अवस्थित महावीर मंदिर में आयोजित हवन पूजन में शामिल हुई इस दौरान जगह गजह विभिन्न आखाडा दलों व समिति द्वारा विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को पगड़ी व तलवार भेंट कर उन्हें समानित भी किया गया ।
इस दौरान विधायक ने भगवान श्री राम से समाज व जनहित का मनोकाना पूर्ण करने की मन्नत भी मांगी। और सभी खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित भी किया
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, कृष्णा रवानी,, नौशाद आलम, पप्पू खान,, गोविंद शुक्ला, रोहित महतो, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे।
संवाददाता श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View