धनबाद,झरिया के मशहूर फोटोग्राफर मो. इजहार आलम के द्वारा खींची गई उनकी फोटो को राष्ट्रीय पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया धनबाद समेत झरिया के तमाम पत्रकारों ने उन्हें बधाईया दी
धनबाद, झरिया शहर के पुराने व प्रख्यात फोटो जॉर्नलिस्ट ( छायाकार ) मोहम्मद इजहार आलम की तस्वीर को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की ऒर से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इसके लिए धनबाद के झरिया में रहने वाले निजी अखबार से जुड़े छायाकार इजहार आलम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। वही इस घोषणा से झरिया के सभी पत्रकारों में खुशी देखी जा रही है। जल ही जीवन शीर्षक के तहत फोटो न्यूज को निर्णायकों ने नेशनल अवार्ड फार एक्सिलेंस इन जर्नलिज्म 2020 (फोटो जर्नलिज्म सिंगल न्यूज पिक्चर श्रेणी) में चुना है। 28 फरवरी को दिल्ली में उनको कॉस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हाल में काउंसिल की चेयर पर्सन जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई पुरस्कृत करेंगी।इजहार कहते हैं कि जिस प्रकार से जीवन अनमोल है, उसी प्रकार जल भी हमारे लिए अमृत है। इसके बिना जीवन की कल्पना बेमानी है। हम धनबाद कोयलांचल में रहते हैं, जहां गर्मी के दिनों में एक-एक बूंद पानी के लिए लोगों की सुबह से शाम तक जद्दोजहद करते देखा जा सकता है। अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लोग कई किलोमीटर दूर से लोग पानी लाते हैं। हमने यह तस्वीर खास परिस्थिति में बच्चों की पानी के प्रति ललक देखकर खींची थी। मकसद यही था कि लोग पानी के मोल को समझें, उसे सहेजें, उसकी एक एक बूंद को अमृत समझें और उसे बर्बाद ना होने दें। इजहार आलम को यह सम्मान मिलना झरिया के लिए गर्व की बात है। बता दे कि इजहार आलम ने अपना पूरा जीवन पत्रकारिता जगत को समर्पित कर दिया, वहीँ झरिया क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने मो. इजहार आलम को बधाई और सुभकामना दिया

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View