धनबाद, झरिया के गौशाला ओ पी क्षेत्र से दो बालू तस्कर को झरिया के सी ओ परमेश्वर कुशवाहा ने भेजा जेल और ट्रैक्टर को भी किया जब्त
धनबाद दो बालू तस्कर को झरिया सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने भेजा जेल, ट्रैक्टर जब्त
तस्करो के सॉफ्ट टारगेट बन रहे झरिया सीओ
झरिया । गौशाला ओपी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बालू तस्करी, भण्डारण, परिवहन हो रही थी। क्षेत्र में सभी निर्माण कार्य और बीआईटी में भी करोड़ों की लागत से बन रहे भवन निर्माण कार्य में दामोदर नदी से अवैध बालू खनन कर चोरी का बालू उपयोग किया जा रहा है । बड़े पैमाने पर हो रहे चोरी और सरकारी अधिकारी से थोड़ा भी डर नही अवैध कारोबारियों को इसका खुलासा झरिया सीओ के छापेमारी के बाद हुई । बालू तस्करो पर प्राथमिकी दर्ज की गई दो बालू तस्करो को जेल भेजा गया । साथ ही ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जिससे बालू तस्करो के नींद चैन उड़े हैं । बताते चलें कि सिंदरी अनूमंडल के गौशला ओपी क्षेत्र के कांड्रा में झरिया अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा के नेतृत्व में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु छापामारी में अंचल गार्ड गृहरक्षक हीरा पासवान, गृहरक्षक उमा शंकर शर्मा के साथ निकले थे। एक ट्रैक्टर वाहन जिसके ट्रॉली/वाहन पर वाहन संख्या दर्ज नहीं था । अज्ञात चालक बालू लेकर काण्ड्रा बाजार से काण्ड्रा बस्ती की ओर से जा रहा था, उस बालू लदे वाहन को रोक कर चालक से पूछताछ प्रारंभ किया गया एवं दूरभाष के माध्यम से गौशाला ओ०पी० प्रभारी विकाश महतो को सूचित किया। तभी उसी समय तीनों बालू तस्कर एवं अन्य सीओ की सरकारी वाहन संख्या- JH10BP7918 के सामने मोटरसाइकिल लगाकर सामने खड़ा हो गए तथा गाड़ी को घेर कर हवा निकालने लगे। इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए बालू तस्कर ट्रैक्टर एवं ट्रेक्टर चालक को भगा दिया। इसी बीच गौशाला ओ०पी० के गश्ती दल आये और बालू तस्कर भोला गोराई एवं मोहम्मद अकरम ओ०पी० लेकर आये । पूछताछ में मोहम्मद अकरम के द्वारा बालू का परिवहन से संबंधित किसी प्रकार का वैध दस्तावेज होने से इकार किया गया। भोलानाथ गोराई, मोहम्मद अकरम एवं अजय सिंह तीनो थाना गौशाला ओ०पी० जिला धनबाद एवं चार नीला रंग का अज्ञात ट्रैक्टर के मालिक एव चालक पाँच अन्य के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं बालू के अवैध खनन एवं परिवहन से सबंधित सुसंगत धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।वहीँ झरिया सी ओ परमेश्वर कुशवाहा ने अवैध कार्य करने वालों को एक सख्त सन्देश दे दिया हैँ कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई उनके द्वारा की जायेगी,
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View