धनबाद — झरिया के चाँदमारी लोडिंग पॉइंट में वर्चस्व को लेकर हुई गोलिबारी में पुलिस ने दो युवकों को भेजा जेल धनबाद डी एस पी अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
धनबाद,—- झरिया के चाँदमारी लोडिंग पॉइंट में कोयले के वर्चस्व को लेकर पिछले दिनों हुई गोली बारी की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैँ,डीएसपी लॉ एंड आर्डर अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेस वार्ता कर आज दी जानकारी और कहा कि चैनलों में चले वीडियो के आधार पर घटनास्थल पर फायरिंग करते दो युवकों को देखा गया था उसी को आधार मान कर गिरिडीह से बुधन और केंदुआ से रिंकू खान को गिरफ्तार किया गया हैँ जबकि बुधन की अगर बात करें तो पूर्व में भी उसका अपराधिक इतिहास रहा है उस पर जिले के विभिन्न थानों में लगभग 16 मामले दर्ज है और वहीँ रिंकू खान पर चार आपराधिक मामले पूर्व में भी दर्ज किए गए हैं।जाँच के दौरान इनलोगों के पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है । और पूछताछ की जा रही है कि किसके कहने पर इनलोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। ज्ञात हो कि 5 जुलाई को कोयला वर्चस्व को लेकर धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी लोडिंग पॉइंट में दो गुटों में जमकर बवाल हुआ था जिसमें की दो युवक खुलेआम पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करते नजर आ रहे थे।और दहशत फैलाने के लिए करीब 7 राउंड फायरिंग भी की गई थी। जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे इसी मामले में आज इनदोनों युवकों की गिरफ़्तारी हुई हैँ वहीँ गिरफ्तार किये गए दोनों युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया हैँ
संवाददाता, चेतनारायण कुमार

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View