धनबाद, झरिया के भौरा में अवैध कोयला खनन में मृत तीन लोगों के मामले को झरिया बचाओ संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने संज्ञान में लिया और बी सी सी एल प्रबंधन को खूब खरी खोटी सुनाई
धनबाद,झरिया भौरा अवैध खनन के दौरान चाल धंसने के 3 लोगो की मौत की खबर अपने संज्ञान में लेकर झरिया कोलफील्ड बचाओ संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ घटनास्थल पहुंचे,और बीसीसीएल प्रबंधन को जमकर कोसा।वहीँ
राजीव शर्मा ने बीसीसीएल प्रबंधन को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि प्रबंधन और प्रसाशन के मिलीभगत से झरिया में कोयले अवैध तरीके से लूटा जा रहा है, हैवी ब्लास्टिंग के कारण आस पास के गांव के घरों, स्कूल में दरार एवम लोग प्रदूषण से बीमार पड़ रहे है, भौरा की स्थिति भयावह दिख रही है और
बीसीसीएल प्रबंधन गहरी निद्रा में सोई हुई है, जबकि
आम जनता को हो रही कठिनाइयों से बी सी सी एल को कोई सरोकार नही है अगर प्रबंधन का रवैया इसी प्रकार रहा तो एक जोरदार आंदोलन कोल फील्ड बचाओ संघर्ष समिति द्वारा की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में शिवबालक पासवान , दीपू साहू, रितेश गुप्ता,राकेश सिंह, कयूम अंसारी, अमित नोनिया, एवं भौरा चेम्बर के कई पदाधिकारी उपस्थित थे,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View