धनबाद – झरिया के भालगोरा ताराबगान में गला कटा हुआ एक व्यक्ति का शव मिला पुलिस मामले की जाँच में जुटी
धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तरबागान भालगोरा में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या हुई लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पुलिस की टीम मौके पर मौजूद,
धनबाद – झरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तारा बगान में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैँ
प्राप्त जानकारी के अनुसार झरिया में अज्ञात अपराधियों ने मो.अहमद अली नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी है.ज्ञात हो कि एक माह पूर्व ही मो.अहमद बाहर से काम कर घर लौटा था वहीँ तारा बगान के नीचे धौड़ा के पास अहमद का शव मिला है. शव के कुछ ही दूरी पर झाड़ी के पास खून के धब्बे मिले हैं. घटना स्थल पर झरिया पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर घटना की जांच में जुटी हुई हैँ जबकि परिजनों में घटना को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त हैँ काफी मसक्क्त के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जाँच में जुटी हुई हैँ
Copyright protected