धनबाद,झरिया के बस्ताकोला रेस्कीयू माइंस में आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज अंतराष्ट्रीय विश्व योग दिवस हैँ इस पावन मौके के शुभ अवसर पर झरिया के बस्ताकोला रेस्कीयू माइंस की ओर से एकदिनी योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, मुलरूप से इस कार्यक्रम को बी सी सी एल रेस्कीयू माइंस के सहयोग से ही आयोजित की गई थी जबकि बस्ताकोला के नीवर्तमान पार्षद निरंजन माली इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे वहीँ धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल इस अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे जबकि प्रमोद रंजन मुखौपाध्याय बी सी सी एल रेस्कीयू माइंस के सुप्रिटेंडेड की देखरेख में इस अंतराष्ट्रीय योग दिवस की आधारशीला रक्खी गई वहीँ इस योग दिवस में किया आम और किया खास सभी लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था यह योग दिवस किसी मेले से कम भी नहीं लग रहा था छोटे छोटे बच्चे इस योग दिवस के कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे और मंत्रमुग्ध होकर योग पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे इस योग दिवस के कार्यक्रम में शरबत के अलावे सभी आँगनतुकों के लिए नास्ते में चना गुड़, किसमिस, केला की व्यवस्था भरपूर मात्रा में की गई थी आज का यह कार्यक्रम इस बात की गवाही देने के लिए काफी हैँ कि अंतराष्ट्रीय योगा दिवस का यह कार्यक्रम अपने भारत देश में ही नहीं अपितु पुरे विश्व में हो रहा हैँ और विश्वगुरु बनने की राह पर भारत स्वयं से विश्वगुरु की ओर एक कदम अपना बढ़ा चूका हैँ जो की आनेवाले समय में हमसब भारतीय के लिए एक मील का पत्थर साबित करने का काम करेगी,वहीँ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभाकर वर्नवाल, मदन सिंह, पार्षद निरंजन माली,चंद्रशेखर अग्रवाल, प्रमोद रंजन मुखौपाध्याय व कई सामाजिक लोग मौजूद थे,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View