धनबाद – गया रेलखंड पर हाईटेंशन तार के टूटने से दो काम कर रहे मजदूरों की हुई मौत
धनबाद – गया रेलखंड पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के गुजरते ही गिरा हाईटेंशन तार, दो की हुई मौत,
धनबाद-गया रेलखंड पर आज एक बड़ी घटना की सुचना मिल रही हैँ जिसमें की घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई हैँ जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई जबकि हादसा परसबाद रेलवे स्टेशन के समीप हाईटेंशन तार के टूटने से हुई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के गुजरने के बाद परसाबाद स्टेशन के पास हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वहां पर दो कार्यरत मजदूर उस तार की चपेट में आ गए और दोनों के मौत की सुचना मिल रही हैँ वहीँ रेलवे विभाग के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैँ और घटना की समीक्षा में जुट गए हैँ जबकि कुछ घंटों के लिए परिचालन पूरी तरह से बंद कर दी गई थी और उक्त रेल खंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को अलग अलग स्टैंशनों पर रोक दिया गया था जिसे की बाद में बहाल कर दिया गया हैँ वहीँ रेलवे के अधिकारी मौके पर तुरंत पहुंच कर जाँच में जुट गए वहीँ घटना की पुष्टि धनबाद के डी आर एम ने भी ट्विटर के जरिये दी हैँ

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View