धनबाद, गोविन्दपुर क्षेत्र तीन के महाप्रबंधक कार्यालय में आज जनता मजदूर संघ की रागिनी सिंह ने मजदूरों के हीत के लिए 17 सूत्रीय माँग प्रबंधन को सौपी
धनबाद,गोविंदपुर क्षेत्र तीन महाप्रबंधक के कार्यालय में जनता मजदूर संघ की रागिनी सिंह ने 17 सूत्रीय मांग को लेकर वार्ता की
धनबाद,बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया तीन में आज जनता मजदूर संघ कुती गुट की रागिनी सिंह एवं बीसीसीएल प्रबंधन के बीच 17 सूत्री मांगों को लेकर व मजदूर की समस्याओं को लेकर वार्ता हुई. वार्ता में मजदूर प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रबंधन द्वारा पिछले एक माह पूर्व हुई वार्ता को प्रबंधन द्वारा अब तक लागू नहीं किया गया.पूर्व में दिए गए मांगों पर शीघ्र विचार करने की मांग की. प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र मांगों पर विचार नहीं किया गया तो गोविंदपुर एरिया में उग्र आंदोलन किया जाएगा.वहीँ महाप्रबंधक गणेश चंद्र साहा ने मजदूर प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए मांग पर प्रबंधन विचार कर रही है. उनकी जरूरी मांगें शीघ्र ही पूरा की जाएगी. वार्ता में यूनियन प्रतिनिधि भाजपा नेत्री रागनी सिंह, गोपाल मिश्रा, एनके सिंह, मीनाक्षी रानी गुड़िया,अशोक सिंह प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक जीसी साहा,क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अमित कुमार महतो शामिल थे वार्ता के पूर्व जनता मजदूर संघ के प्रतिनिधियों एवं मजदूरों ने भाजपा नेत्री रागिनी सिंह का अभिनंदन किया. वहीँ रागिनी सिंह ने जनता मजदूर कार्यालय में मजदूर मसीहा स्व.सूर्यदेव सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण किए और मजदूरों की मांग को जायज ठहराते हुए प्रबंधक को चेताया भी और कहा कि मजदूर ही उनके सबकुछ हैँ और जल्द ही इन मजदूरों की मांग को प्रबंधक माने और इनकी समस्या को दुरुस्त करे
संवाददाता अवधेश कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected